कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्री मद भागवत कथा

गौरव सिंह,गोरखपुर। बांसगांव 42 पट्टी पुराने शिव मंदिर पर आज समस्त नगर वासियों के सौजन्य से श्री राधा कृष्ण कलश यात्रा प्रारंभ किया गया। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु नजर आए। कलश यात्रा को सफल बनाने में विशेष रुप से शिक्षक संघ अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, श्रीमती निर्मला सिंह, दीपांकर सिंह, विजय प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष वेद प्रकाश शाही पप्पू भैया, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिवाजी सिंह, सभासद पद के भावी प्रत्याशी कृष्ण गोपाल सिंह सन्नी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, रामकिशुन सिंह, अवनीश सिंह, छात्र नेता सचिन शाही,अमित शाही, गोलू सिंह,विनायक सिंह,सूरज यादव,दिलीप सिंह,शिवम सिंह, प्रारब्ध सिंह ,रामनरेश ,राम जी,मनीष सिंह,सागर, दिप नारायण सिंह, राशु सिंह , इत्यादि लोग मौजूद रहे। तथा कथावाचक बाल व्यास अमन शास्त्री जी महाराज के मुखारविंद से आज शाम 6:00 बजे श्रीमद् भागवत कथा का अमृत वर्षा पूज्य महाराज जी के मुखारविंद से जी किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक परम पूज्य राघव दास जी महाराज, कार्यक्रम निवेदक बाल संत महेश दास जी महाराज श्री अयोध्या धाम इन सब संतो का आगमन हुआ है।