लोक व परलोक दोनों से मुक्ति दिलाती है श्रीमद्भागवत कथा

सरैया/ हनुमान मंदिर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का वृंदावन से आए आचार्य सुनील कृष्ण ने सुनाई कथा चौरीचौरा, गोरखपुर सरैया हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराते हुए वृंदावन धाम से पधारे आचार्य सुनील कृष्ण शास्त्री ने कहा कि कथा लोक व परलोक दोनों से मुक्ति दिलाती है। उन्होंने प्रसंग में कथा सुनाते हुए कहा की गाय के गर्भ से पैदा हुए गोकर्ण ज्ञानी व धर्म वेत्ता हुए और ब्राह्मण परिवार में पैदा हुए धुंधली के पुत्री धुंधकारी पापकर्म में रत हुए और असायमयिक मृत्यु के शिकार हुए। तपस्या से वापस आए गोकर्ण को जब धुंधकारी की मृत्यु और प्रेत योनि प्राप्त होने से उन्होंने सूर्य देव से धुंधकारी के प्रेत योनि से मुक्ति के उपाय पूछा तो उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा सुनाने की बात कही। गोकर्ण ने श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया। सातवें दिन कथा समाप्त हुआ और धुंधकारी को प्रेत योनि से मुक्ति मिली। सैकड़ों की संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।