घड़ी घंटा और शंख ध्वनि की गुंजों के बीच मना श्री कृष्ण जन्मोत्सव
– राधा-कृष्ण बने ईशा व प्रज्ञा ने दर्शकों का मन मोहा
संवाददाता,गोरखपुर। गोरखपुर शहर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया गया। अलग अलग मंदिरों में बांके बिहारी के दर्शन करने सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी रही।जहां बड़ी संख्या में लोगों ने पूजा-अर्चना की। देर रात कृष्ण जन्मोत्सव की खुशियां मनाई गईं। श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाने मध्य रात्रि तक श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सुबह से लेकर देर रात तक भजन कीर्तन श्रद्धालु करते रहे। श्री कृष्ण के जन्म के साथ ही भक्तों ने भगवान के बाल रूप के दर्शन किये। बांसगांव कॉलोनी बिलंदपुर सहित तमाम कॉलोनियों सहित मोहल्लों में छोटे छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण के रूप मे लोगो का मन मोह लिया। इस अवसर पर न्यू बांसगांव कॉलोनी,गोरखपुर केपवन कुमार गुप्ता व उनके परिवार के सदस्यों सहित कॉलोनी के निवासी एडवोकेट नरसिंह शर्मा, ओम साईं शर्मा,पुष्पा शर्मा, प्रखर, ईशु, आयुषी आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना व आरती कर भगवान के दर्शन किया। श्री कृष्ण के जन्म के साथ ही आरती पश्चात् भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।