उत्तरप्रदेशमहाराजगंज

वेंडिंग जोन में लगेंगे ठेले व पटरी व्यवसायियों की दुकानें

*पटरी व्यवसायियों की समस्या का निराकरण कर शासन की मंशा अनुरूप व्यवस्था का दिया आश्वासन: राजेश जायसवाल*
फरेंदा ,महराजगंज शनिवार को नगर पंचायत आगन्दनगर ठेला , पटरी , रेहड़ी व्यवसायियों के साथ राजेश जायसवाल अध्यक्ष नगर पंचायत आनन्दनगर के अगुवाई में बैठक आहूत की गई , जिसमें यह तय किया गया कि नगर मे होते अतिक्रमण एवं दुर्घटना को देखते हुए शासन के मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार  वेण्डिंग जोन बनाया  जा रहा है ।सब्जी ,  फुटपाथ व्यापारी के साथ – साथ फल वाले दुकानदार व पटरी व्यवसाई रजिस्ट्रेशन करायेंगे एवं सुनिश्चित स्थान पर अपना व्यवसाय करेंगे। साथ ही यह भी सनिश्चिन किया गया कि सभी रेहड़ी, ठेला, सब्जी एवं अन्य फुटपाथ व्यवसाई के सुरक्षा के साथ साथ उनके समस्या एवं व्यवधान का पूरी तरीके से नगर पंचायत आनन्दनगर  ध्यान रखेग । जिससे सैकड़ो की संख्या में उपस्थित सब्जी व फल व्यवसाई, रेहड़ी पटरी के दुकानदार अपनी समर्थन के साथ – साथ प्रसन्नता भी जाहिर किये ।नगर पंचायत कार्यालय पर आए हुए समस्त ठेला एवं पटरी व्यवसायियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के समय नगर अध्यक्ष के साथ   अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह ,नायब तहसीलदार रवि यादव ,एसओ फरेंदा दिनेश दत्त मिश्रा ,सभासद नन्दू पासवान ,महेश लोहिया ,मनोज जायसवाल ,ध्रुप वर्मा ,राजकुमार मद्धेशिया ,गोपी , प्रदीप पांडे उर्फ मोनू, संजय जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!