भोजपुरी शॉर्ट फिल्म रॉन्ग नंबर की शूटिंग हुई संपन्न
गोरखपुर । सूरजतारा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी शॉर्ट फिल्म “रॉन्ग नंबर” की शूटिंग संपन्न हुई जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी- अपनी भूमिकाओं के साथ पूरा न्याय करने की कोशिश किया है । फिल्म का शुभारंभ रवि प्रकाश यादव व डाक्टर पशुपतिनाथ सिंह ने विधिवत पूजा अर्चनाकर किया ।
फिल्म की कहानी एक बुजुर्ग दंपत्ति की है जिसका इकलौता बेटा राहुल अपनी मर्जी से शादी करके कहीं दूर शहर में रहता है, जहां पति-पत्नी दोनों एक कंपनी में काम करते हैं और वहीं क्वार्टर लेकर के रहते हैं । राहुल जब भी अपने मां-बाप के पास फोन करता है तो वह अपने पास बुलाने की कोशिश करता है लेकिन वह लोग अपना गांव-घर छोड़कर शहर जाना नहीं चाहते हैं, लेकिन बेटे द्वारा बार-बार फोन करने के बाद एक दिन राहुल के पिताजी अपने बेटे के पास जाने के लिए तैयार हो जाते हैं और जब पत्नी के साथ अपने बेटे द्वारा बताए गए पते पर पहुंचते हैं तो वहां क्या-क्या घटनाएं घटित होती हैं यह आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा । फिल्म बहुत जल्द यूट्यूब चैनल सूरजतारा प्रोडक्शन पर प्रदर्शित की जाएगी ।
इस फिल्म में कथा गिरजेश दुबे, पटकथा व संवाद बेचन सिंह, कैमरा कृष्ण मुरारी लाल निषाद, मेक-अप गोविंद प्रजापति, सह-निर्देशक देव जायसवाल, निर्देशक प्रदीप जयसवाल, कलाकार बेचन सिंह, शिवाजी जायसवाल, रिंकी शुक्ला,नेहा गुप्ता, रवि प्रकाश यादव, डॉक्टर पशुपतिनाथ सिंह, प्रीति शर्मा, सारिका, खुशबू, धीरज कुमार, अमित पांडेय, आभार रवि प्रकाश यादव, प्रीति शर्मा ।