ब्रेकिंग
प्रधानों ने मुख्यमंत्री को सौंपा चार सूत्रीय मांग पत्रबांसगांव नगर पंचायत कमेटी ने सीएम को सौंपा 37 सूत्रीय मांग पत्र*बांसगांव नगर पंचायत कमेटी ने सीएम को सौपा 37 सूत्रीय मांगमानवाधिकारों की उपेक्षा का परिणाम विश्व में स्वतंत्रता, न्याय और शांति का अभाव-शैलेंद्र मिश्रमुख्यमंत्री ने बांसगांव स्थित ऐतिहासिक मां दुर्गा मंदिर पर किया दर्शनजीवन में परिश्रम और पुरुषार्थ का कोई विकल्प नहीं:योगी आदित्यनाथ जी महाराज*ब्रेकिंग न्यूज़ चंद्रशेखर निगम व पुत्र सूरज दीपक अजय ने  70 साल बुजुर्ग  प्रबंधक स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज ठूठीबारी को दिया जान से मारने की धमकीनवीन प्राथमिक विद्यालय अतरौली में आज पोलियो बूत पर गंदगी का अंबारडिजिटल ज्ञान से ही भारत बनेगा विश्व गुरु जयमंगल अथर्व डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन*मुख्यमंत्री का आगमन कल,स्वागत के लिए तैयार बांसगांवनमो कबड्डी प्रतियोगिता से ग्रामीण अंचल से निकलेंगें खिलाड़ी : विमलेश पासवानबांसगांव में पूर्व चेयरमैन ने बांटा 40 उज्जवला गैस कनेक्शमुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का डीएम और एसएसपी ने लिया जायजाबंदोह नाला में मिला सड़ी-गली अवस्था में शव, जांच में जुटी पुलिस31.5 करोड़ रुपये की लागत से होगा गजपुर-कौड़ीराम मार्ग का चौड़ीकरण

गोरखपुरदेश

थैलेसीमिया बच्चों के लिए रक्त वीर योद्धा बने शिव राष्ट्र सैनिक

पवन कुमार गुप्ता गोरखपुर।  दिनांक 25/5/23 को शिव राष्ट्र सेना गोरखपुर एवम गोरखपुर किराना कमेटी के रक्त वीरों द्वारा शिव राष्ट्र सेना ने आज गोरखपुर किराना मण्डी में बीआरडी मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया जिसमें क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं व्यापारी गण बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
  शिव राष्ट्र सेना प्रमुख रितेश आल्हा ने कहा कीआप आज किसी की मदद करिए, कल ईश्वर किसी ना किसी रूप में आपकी और आपके परिवार की रक्षा करेगा इसी कई सारे उद्देश्य को लेकर शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन द्वारा लगातार ब्लड डोनेशन कैंप का कार्य किया जाता है जिसके माध्यम से हम उन सभी जरूरतमंद को रक्तदान प्रदान करते हैं जिन्हें अति आवश्यकता होती है और हम लोग द्वारा जिस प्रकार की मदद होती है हम सभी उसे पूर्ण रूप से उनकी मदद करते हैं और जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं फाउंडेशन जिस प्रकार हेल्थ सेक्टर पर काम कर रही है उसको लेकर हमने रक्तदान करने के लिए रक्त वीरों को तैयार किया है जिसमें समय-समय पर फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।
उपस्थित गण पूर्व मेयर सीताराम जायसवाल गोरखपुर किराना कमेटी के महामंत्री गोपाल जयसवाल भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता जी शेषपुर के पार्षद अवधेश अग्रहरी वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार आल्हा वरिष्ठ, उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नितिन जयसवाल समाजसेवी सुधा मोदी शिवम गुप्ता सुधीर गौड़ अमन गुप्ता आदि वरिष्ठ जन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!