आकर्षक झांकियों व गाजे-बाजे के साथ निकली शिव बरात
नौतनवा महराजगंज: मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व पर कस्बा स्थित झारखंडी महादेव मंदिर से सुबह गाजे-बाजे व नाच गाने के साथ भगवान शिव की बारात धूमधाम से निकली। हर-हर महादेव व बोल बम से पूरा नगर गूंजयमान हो उठा। बारात में शामिल शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। आगे-आगे शिव की बारात पीछे-पीछे विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। झारखंडी महादेव मंदिर में सुबह से भगवान शिव के बरात की तैयारी में भक्तगण जुटे हुए थे। शंखनाद के साथ आकर्षक परिधान से सजे भगवान शिव बैलगाड़ी में सवार हुए। बरात में नाचते-गाते व अबीर गुलाल उड़ाते शिव भक्तों की टोली उसके पीछे बैलगाड़ी पर सवार भगवान शिव की मोहक सूरत सभी को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। बारात में भगवान शिव पार्वती, राधा- कृष्ण, हनुमान जी व भगवान शंकर के विभिन्न रूपों की झांकी चार चांद लगा रही थी। बारात शिव मंदिर से निकल कर ठाकुर द्वार स्थित शीतला माता मंदिर पहुंची। बरात की अगुवाई आनंद कुमार श्रीवास्तव ने की। इस दौरान दयाराम जायसवाल, संजय श्रीवास्तव, ओम प्रकाश, परमात्मा जयसवाल, पंकज श्रीवास्तव, संतोष अग्रहरि, अनिल श्रीवास्तव, देव अग्रहरि, बबलू अग्रहरि, महेश जायसवाल, हरिशंकर जयसवाल,धर्मात्मा जयसवाल आदि उपस्थित रहे।