कश्मीर के पहलगाम में जाकर एसएचएफ ट्रस्ट ने लगाया निशुल्क कैम्प,दी फ्री मेडिकल सेवा
गोरखपुर। सीड ऑफ होप फाऊंडेशन,चैरिटेबल ट्रस्ट ,गोरखपुर द्वारा चलाए जा रहे जीवन वृक्ष फ्री क्लीनिक के माध्यम से कश्मीर के पहलगाम व अत्यंत दूरस्थ औरोवैली में फ्री मेडिकल सेवा दीयाl 20 से 22 सितंबर 2021 तक जीवन वृक्ष फ्री क्लीनिक ने अनंतनाग जिले के पहलगाम एरिया में और औरोवैली जहां चिकित्सा सुविधाएं बहुत ज्यादा कम है वहां पर जाकर गरीबों और जरूरतमंदों के बीच फ्री मेडिकल चिकित्सा सेवा व फ्री दवा का वितरण किया l वहां पर मुख्य रूप से लोगों के पैर ,कमर ,व गर्दन में दर्द की शिकायतें 90% से ज्यादा पाई गई और कैल्शियम की बहुत कमी पाई गईl एसएचएफ ट्रस्ट ने प्लान किया की मार्च 2022 में 6 दिन का बड़ी मेडिकल टीम जो कन्याकुमारी, गोरखपुर और बेंगलुरु से जाएगी और दूरस्थ 6 जगहों पर कैंप लगाकर अपनी फ्री सेवा देगी तथा बड़ी मात्रा में दवाइयां और खून जांच के लिए पैथोलॉजी की व्यवस्था और ईसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच कर संपूर्ण इलाज फ्री दवाइयों के साथ किया जाएगा , इसमें छह अलग-अलग रोगों के विशेषज्ञ रहेंगे जो इलाज करेंगेl ट्रस्ट ने योजना बनाई है कि इस प्रकार का कार्य हर तीसरे माह अलग-अलग कश्मीर के स्थानों पर जिसमें लेह, लद्दाख और कारगिल भी शामिल है 3 वर्षों तक सेवा देते रहेंगेl हर शिविर के बाद नेत्र का मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी 15 दिन बाद किया जाएगा जिससे लोगों के जीवन में अच्छी रोशनी मिल सकेl ट्रस्ट योजना बना रहा है की यदि उसको आर्थिक सहायता या प्रोजेक्ट मिलता है तो वह पहलगाम एरिया में जीवन वृक्ष फ्री क्लीनिक का एक सेंटर भी खोलेगा जहां इलाज व दवाइयां फ्री दिया जाएगाl