150 से ऊपर गरीब परिवारों में एसएचएफ ने बांटी राशन सामग्री,

संवाददाता गोरखपुर।
बीते कोरोनाकाल से लेकर अभी तक हर समुदायों में प्रदेश के कई जिलों में निरंतर पात्र गरीबों में राशन सामग्री मुहैया प्रदान करने वाली गोरखपुर की एकमात्र एनजीओ संस्था सीड आफ होप फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने 1 मई व 5 मई दिन गुरुवार को लगभग 150 से ऊपर परिवारों में फ्री राशन सामग्री बांटी।
जिसमे चावल,आटा,दाल, सब्जी मसाला,नमक,चायपत्ती, चीनी,रिफाइंड,सेनेटरी पैड, बिस्किट, टॉफी,आदि का थैला बनाकर गरीब व असहाय परिवारों को वितरित की गई।
राशन सामग्री पाकर पात्रों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।
ट्रस्टी अरुण प्रकाश ने बताया कि यह सेवा लगभग कोरोना काल के पहले से गरीब एवं असहाय परिवारों में वितरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट को आर्थिक रूप से मजबूत होने की आवश्यकता है जिससे प्रदेश के शेष बचे जिलों में पात्रों को सुविधा मुहैया प्रदान की जा सके साथ ही नेत्रहीन लोगों के आंखों का भी इलाज संस्था द्वारा फ्री किया जा सके उसके लिए धन की सख्त आवश्यकता है।
उन्होंने सभी से अपील किया कि आर्थिक मदद से जूझ रही संस्था को आर्थिक मदद देकर मजबूत करें ताकि गरीबों की सेवा उनके घर जाकर की जा सके।
उक्त कार्यक्रम में ट्रस्टी अरुण प्रकाश,डॉ आर्यन वर्मा, श्याम सुंदर,बाबी विल्सन, दिनेश चंद सहित रोटरी क्लब व नाइन फाउंडेशन संस्था का सहयोग रहा।