ब्रेकिंग
न्यू फाईन कार्ड गोरखपुर: थोक बिक्रेता का सही चुनाव नाखास मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नए आवास लाभार्थियों को मिली बड़ी सौगातऑनलाइन फर्जी भुगतान दिखाकर ई-रिक्शा खरीदने वाला गिरफ्तार।ईद मिलादुन्नबी का जलूस: सेखुआनी टोला नौडिहवां में उमड़ा आस्था का सैलाबनिचलौल शहर में सोमवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गयामारपीट के मामले में पुलिस ने एक के विरुद्ध किया मुकदमा दर्जसिद्धार्थनगर के गायब किशोर को बृजमनगंज पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्दनिचलौल बाजार की जर्जर सड़क के निर्माण की ओर बढ़े कदमथाना समाधान दिवस: फरियादियों की समस्याओं का समाधान और प्रशासन की तत्परताक्रिकेट का जुनून: थवईपार में नवोदित खिलाड़ियों की नई उड़ानफरेंदा: जिले के रूप में नई पहचान की ओरसड़क घोटाला: पंद्रहवां वित्त योजना के तहत हुए भ्रष्टाचार का पर्दाफाशगणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के नारे के साथ गणपति विसर्जन सम्पन्न।गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के नारे के साथ गणपति विसर्जन सम्पन्न।व्यक्तित्व विकास में सहायक हैं स्काउट गाइड प्रशिक्षण:सुरेंद्र

संतकबीर नगर

भ्रष्टाचार: लोकहित के मुद्दे पर शासन चिर निद्रा से जगने मे अभी तक असफल : शैलेंद्र

धरने पर बैठे शैलेंद्र मिश्र व अन्य

गोरखपुर। लोकहित के मुद्दे पर गोरखपुर अध्यक्ष विकास प्राधिकरण/मंडल आयुक्त कार्यालय गोरखपुर पर चल रहे सत्याग्रह संकल्प के 50 वें दिन तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि लोकहित के मुद्दे पर शासन चिर निद्रा से जगने मे अबतक असफल है लेकिन 28265252 रुपए के वित्तीय अनियमितता के साथ-साथ भ्रष्टाचार के पारितोषिक के रूप में जीडीए को ऑडिट से मुक्त किए जाने के प्रकाशित खबर का थोड़ा असर गत सोमवार को दिखा।
कार्यकर्ताओं की ऊर्जा को गति प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि अब लगता है कि देर से ही सही शासकीय तंत्र संभवत कुंभकरणीय नींद से जागने के प्रयास में है। भ्रष्टाचार के पितामह सचिव विकास प्राधिकरण गोरखपुर को एक लंबी पारी के बाद स्थानांतरण किए जाने की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा की स्थानांतरण करने की बजाय बेहतर होता कि प्रथम दृष्टया कारित अपराध के संदर्भ में निलंबन कर मुख्यालय संबद्ध करते हुए अध्यक्ष विकास प्राधिकरण/ मंडलायुक्त गोरखपुर के गठित जांच समिति को गति प्रदान करते हुए जनहित के मुद्दों पर चल रहे क्रमिक धरना के धरनारत मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को निष्पक्ष न्याय दिलाने की दिशा में एक सार्थक पहल करते तो लोकहित में शासन की उक्त पहल का जन सामान्य में स्वस्थ संदेश जाता । परंतु व्यवस्था के उसको द्वारा जनहित के मुद्दों को क्रमवार नजरअंदाज किए जाने के कारण संगठन जनहित के मुद्दे पर अटल संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध है संकल्पित है और निष्कर्ष परिणाम के लिए किसी भी पटल पर कोई भी पहल करने से पीछे नही हटेगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मीडिया प्रभारी शशिकांत ने कहा कि लोकहित के मुद्दों पर शासकीय प्रशासकीय तंत्र की उदासीनता लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरूप धरनाकारियों के शक्ति का मजाक उड़ाना है, जबकि इतिहास गवाह है कि लोक शक्तियों का मजाक उड़ाने वाले शासकों का ताजो तख्त धराशाई हो गया है। इससे निष्ठुर शासकों प्रशासकों को समय रहते सबक लेने की जरूरत है अन्यथा परिणाम आहिस्ता आहिस्ता गंभीर होंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संरक्षक डा. पी.एन. भट्ट, संस्थापक महासचिव शैलेन्द्र कुमार मिश्र, अधिवक्ता गिरिजेश शुक्ला, डॉक्टर सत्य प्रकाश पाठक पूर्व उपाध्यक्ष गोरखपुर दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, प्रदेश सचिव उ.प्र. व राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के वरिष्ठ अधिवक्ता अनुप मिश्रा, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, हरे राम पांडे एडवोकेट उच्च न्यायालय प्रयागराज, वीरेंद्र कुमार उपाध्याय एडवोकेट, रामनिवास गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपुल मिश्रा, प्रदेश आई.टी. सेल प्रभारी अमरजीत यादव, आईटी सेल सदस्य धर्मराज यादव, दुर्गेश यादव, दिनेश यादव, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, वरिष्ठ वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश शुक्ला कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, गोकुल गुप्ता जनपद कुशीनगर सूर्य देव शर्मा, सतीश कुशवाहा, अजय, जाहिद अली, मजहर उर्फ लाड़ले, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, अमर सिंह, अजय कुमार सिंह, उमाशंकर मझवार, कमिश्नर बार के गोरखपुर शंभू सिंह श्रीनेत, दुर्ग विजय गौड़ एडवोकेट दिवानी बार गोरखपुर संजय गुप्ता, रुपेश शुक्ला, श्याम जी मद्धेशिया, महेंद्र मोहन तिवारी, सतीश मौर्या, विशाल, आदर्श, सत्येंद्र यादव, राजेश कुशवाहा, वंश गुप्ता, गोलू, वृंदावन शर्मा, सतीश चन्द्र कुशवाहा, राजकुमार यादव, राजा राम यादव और जय बहादुर इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!