महाराजगंज
पनेवा पनेइ में बड़े अकीदत के साथ मनाई गई शब ए बरात,


सफी मोहम्मद ndtv24
महराजगंज पनेवा पनेइ में आज शब ए बरात बड़ा ही धूम धाम से मनाया गया, कमेटी के लोगो ने बड़ी ही मेहनत से इस प्रोग्राम को बढ़वा दिया इस शब ए बरात को उलमाए एकराम बताते है की आज की रात बड़ी फजीलत की रात है जो अल्लाह अपने हर एक मोमिन की दुआ को कबूल करता है और उसके सारे गुनाह सगीरा और कबीरा को माफ़ करता है, लोग रात भर जाग कर परवर दिगार से दुआ करते है, इस मौके पर ग्राम सभा पनेवा पनेइ के कमेटी के लोगो के साथ पुरे ग्राम सभा के लोग मौजूद रहे !