सोनिया दक्षिण तालाब में मरी कई कुंतल मछलियां लाखो का नुकसान

परतावल/महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसम्हा टोला सोनिया दक्षिण में गांव के पूरब दिशा में स्थित 1 एकड़ 28 डिसमिल का तालाब जो जीतई निषाद ग्राम पंचायत कुसम्हा टोला बसहवा के नाम से 10 वर्ष का 520000 में पट्टा था। जिसमे गुरुवार को सुबह तालाब में लगभग 15 से 20 कुंटल के करीब मछलियां मर गयी ।चुकी यह तालाब गांव के घनी आबादी के सटे होने के कारण बदबू के चलते बिमारियों को भी दावत दी रहा है।
इसमें गांव के कुछ लोगो का कहना है कि गंदगी और गैस के कारण यह मछलियां मरी है वही गांव के ही कुछ लोगो के द्वारा प्लास्टिक कचड़ा और पुआल तालाब में फेकने के कारण गैस बनने की बात सामने आ रही है। इसके पहले पिछले साल भी इसी प्रकार से मछलियों की मौत हुई थी और जीतई ने जिलाधिकारी महराजगंज से शिकायत की थी जिस पर लेखपाल के द्वारा नोटिस जारी किया गया था लेकिन उसके वावजूद भी कोई सुधार नही हुआ। इसमें लगभग 3 से 4 लाख के नुकसान का अनुमान है।