सड़क हादसे में घायल पत्रकार नसरुल्लाह अंसारी से मिले सेराज अहमद, पूछा कुशलक्षेम

- बीते दिनों पहले पिकअप ने मारी थी टक्कर
कुशीनगर।सड़क दुर्घटना में घायल अमर भारती ब्यूरो कुशीनगर नसरुल्लाह अंसारी से मिलकर हालचाल जाना तथा उन्हें जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
ज्ञात हो कि बीते कुछ दिन पहले पडरौना से घर जाते समय मेंहदीगंज के पास एक पिकअप ने ठोकर मार दी जिससे ब्यूरो चीफ सहित 6 लोग दुर्घटना में घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज चल रहा था। बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से डिस्चार्ज होकर घर आने की सूचना मिलते ही दैनिक धारा न्यूज़ के जिला प्रभारी सेराज अहमद उनके घर पहुंच कर उनका हालचाल जाना तथा उन्हें जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
दुर्घटना की सूचना पाकर जे पी इंटर कॉलेज कप्तानगंज के प्रबंधक, विधायक रामकोला और भाजपा के दिग्गज नेताओं का उनके आवास पर आना जाना लगा रहा तथा उनका और उनके पत्नी व छोटे भाई की पत्नी का कुशलक्षेम पूछा तथा ईश्वर से जल्द स्वस्थ होने की कामना की।