घुघली क्षेत्र में एक ही दिन मे दो शव मिलने से सनसनी,
घुघली।महराजगंज घुघली थानाक्षेत्र अंतर्गत एक ही दिन विभिन्न जगहों पर एक युवक और एक बालक की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस कप्तान भी मौके पर पहुंच क़र जायजा लिया और पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज आवश्यक कार्यवाही में लगी है।
थानाक्षेत्र के ग्राम सभा पकड़ियार विशुनपुर के समीप ग्रामीणों की नजर नहर में एक युवक की शव पर पड़ी जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला।मृतक युवक की पहचान ग्रामसभा पटखौली ओझा निवासी 30 वर्षीय पवन पांडेय पुत्र अयोध्या पांडेय के रूप में हुई।परिजनों ने बताया कि पवन गुजरात में एक निजी कंपनी में काम करता था तथा बुधवार को वह गुजरात जाने के लिए शाम को वह घर से निकला था परिजनों ने हत्या की आशंका जताया है।इसी प्रकार ग्रामसभा खानपुर मिश्रौली निवासी 12 वर्षीय रोहन पुत्र सत्तन का शव गांव के बाहर स्थित एक पोखरे में मिला है परिजनों के अनुसार रोहन
रात को खाना खाने के बाद गांव में चल रहे डीजे देखने गया था देर रात वापस न लौटने पर परिजन उसकी तलाश मे लगे थे।शुक्रवार क़ो लोग उसे तलाश ही रहे थे कि किसी ने गांव के सिवान में स्थित पोखरे में बालक के शव होने की जानकारी दी।परिजन सहित अन्य लोग मौके पर पहुंच गए तथा शव पहचान किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष नीरज राय ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।कार्यवाही शुरू कर दी गई है।