आब्स एवं गायनेक क्लब का चिकित्सकीय पठन पाठन कार्यक्रम के बारे में किया गया गोष्ठी व चर्चा
मेडिकल एवं सर्जिकल उपचारों पर हुआ मंथन
महाराजगंज। महिला चिकित्सकों की ऑब्स ऐंड गाइनेक क्लब की शुक्रवार को एक स्थानीय होटल में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का संचालन डॉ पारुल पाण्डेय ने किया। चर्चा का विषय माहवारी की अनियमितता तथा अत्यधिक खून का स्राव था,जिस पर चर्चा करते हुए आब्स एवं गायनेक क्लब की संयोजक डॉ ज्योत्सना ओझा मिश्रा ने माहवारी में अत्यधिक रक्तस्राव के कारणों तथा उनके मेडिकल और सर्जिकल उपचारों के बारे में बताया।उन्होने बताया कि पीरियड में अलग अलग उम्र की महिलाओं में अधिक रक्तस्राव के कारण अलग अलग होते हैं, इसलिए मूल कारण की पहचान करने के पश्चात ही उनका इलाज संभव होता है।आगे चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि बच्चेदानी के ऑपरेशन से पहले उसके दवाई से उपचार की महत्व देना चाहिए ताकि हिस्टरेक्टोमी जैसे ऑपरेशन को जहां तक संभव हो टाला जा सके। इसकी मेडिकल उपचारों में ओरल हार्मोन और आई यू सी डी के द्वारा हार्मोनल ट्रीटमेंट के बारे में भी जानकारी दी।
आई यू सी डी को यूटरस मे कब और कैसे डालें इसके ऊपर एक वर्कशॉप भी हुई।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ डॉ रश्मि श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में डॉ पारुल पाण्डेय,डॉ रश्मि श्रीवास्तव डॉ तरन्नुम सुल्ताना,डॉ मोनिका श्रीवास्तव,डॉ श्रेया मोदनवाल,डॉ रेशमा खान,डॉ शुभ्रा श्रीवास्तव, डॉ अरुणा ठाकुर, डा सुनीता शर्मा, डा मेघना द्विवेदी, डा आराधना श्रीवास्तव और डा उजमा आदि उपस्थित रहे।