उत्तरप्रदेशगोरखपुर
आमी बैकुंठधाम पर सेल्फी प्वाइंट व पार्क का निर्माण कार्यशुरू

- बॉसगांव /आमी बैकुंठ धाम धोबहा घाट बांसगांव में आगंतुकों के लिए सेल्फी प्वाइंट व पार्क का निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस पार्क में बैठने के लिए बेंच व सजावटी फूल तथा एक विशेष प्रकार की घास लगाई जा रही है जो पार्क की शोभा को और बढ़ाएगी। पार्क का निर्माण बैकुंठ धाम सेवा समिति के अध्यक्ष अजय सिंह की देखरेख व निर्देश में हो रहा है।