ब्रेकिंग
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी को दिलाई गई शपथछापेमारी के दौरान 102 नेपाली शीशी शराब बरामद30 बोरी चीनी के साथ एक तस्कर गिरफ्तारडाकघर में महीने भर से कामकाज ठप, ग्राहक परेशान।लड़की भगाने के मामले में एक गिरफ्तारस्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत की गई साफ सफाईनिचलौल तहसील में अंधकारमय सड़कों से परेशान जनता के लिए आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन, तत्काल समाधान की मांगबुद्ध के संदेशों और शुन्यता के ध्यान से मिलेगा विश्व शांति और समृद्धि का मार्ग- डॉ राजेशनगर के भाजपा नेताओं ने राज्य मंत्री को सौपा मांग पत्र।आक्रोश बाइक रैली के लिये रणनीति बनाई गईशिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर महाविद्यालय में किया प्रदर्शनसिटीजन फोरम की पहल  हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम हुआ सम्पन्नतस्करी के कास्मेटिक सामान के साथ एक गिरफ्तारस्वच्छता ही सेवा, अभियान के तहत बृजमनगंज नगर पंचायत में निकली रैली।बृजमनगंज क्षेत्र में विश्वकर्मा जयंती की रही धूम।

महाराजगंज

टीकाकरण केंद्र पर अव्यवस्था देख नाराज हुए पूर्व विधायक

फरेंदा ,महराजगंज
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विनोद तिवारी बुधवार की दोपहर अचानक फरेंदा कस्बे में स्थित पुराना अस्पताल पर हो रहे टीकाकरण केंद्र पर पहुंच गए। टीकाकरण केंद्र पर काफी भीड़ एकत्र थी और पूरी तरह से अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ था। तपती धूप और भीषण गर्मी में बिना किसी व्यवस्था की रोते बिलखते बच्चों के साथ महिलाओं और बुजुर्गों को देख पूर्व विधायक खासे नाराज हुए। उन्होंने कहा कि जिस अव्यवस्था के साथ टीकाकरण हो रहा है एक भी कोरोना संक्रमित पाया गया तो वह सब को संक्रमित कर देगा। इस लापरवाही को लेकर उन्होंने सीएमओ सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी के अधीक्षक के रवैए पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा वैक्सीन लगाने के लिए क्षेत्र की जनता के साथ घोर अन्याय हो रहा है जनता धूप में खड़ी है न टेंट है, ना पानी है। उन्होंने इस अव्यवस्था पर सीएमओ से बात करनी चाहे तो उन्होंने फोन नहीं उठाया इस पर उपजिलाधिकारी फरेंदा से बात करते हुए पूर्व विधायक ने टीकाकरण स्थल पर काउंटर बढ़ाने और वैक्सीन मुहैया कराने के लिए वार्ता किया और टीकाकरण स्थल पर छाया के लिए टेंट और पीने के लिए पानी की व्यवस्था कराने के लिए अपने कार्यकर्ता को निर्देशित करते हुए लोगों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर युवा नेता सिद्धार्थ पांडे ,गौरीशंकर मालवीय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!