टीकाकरण केंद्र पर अव्यवस्था देख नाराज हुए पूर्व विधायक
फरेंदा ,महराजगंज
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विनोद तिवारी बुधवार की दोपहर अचानक फरेंदा कस्बे में स्थित पुराना अस्पताल पर हो रहे टीकाकरण केंद्र पर पहुंच गए। टीकाकरण केंद्र पर काफी भीड़ एकत्र थी और पूरी तरह से अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ था। तपती धूप और भीषण गर्मी में बिना किसी व्यवस्था की रोते बिलखते बच्चों के साथ महिलाओं और बुजुर्गों को देख पूर्व विधायक खासे नाराज हुए। उन्होंने कहा कि जिस अव्यवस्था के साथ टीकाकरण हो रहा है एक भी कोरोना संक्रमित पाया गया तो वह सब को संक्रमित कर देगा। इस लापरवाही को लेकर उन्होंने सीएमओ सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी के अधीक्षक के रवैए पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा वैक्सीन लगाने के लिए क्षेत्र की जनता के साथ घोर अन्याय हो रहा है जनता धूप में खड़ी है न टेंट है, ना पानी है। उन्होंने इस अव्यवस्था पर सीएमओ से बात करनी चाहे तो उन्होंने फोन नहीं उठाया इस पर उपजिलाधिकारी फरेंदा से बात करते हुए पूर्व विधायक ने टीकाकरण स्थल पर काउंटर बढ़ाने और वैक्सीन मुहैया कराने के लिए वार्ता किया और टीकाकरण स्थल पर छाया के लिए टेंट और पीने के लिए पानी की व्यवस्था कराने के लिए अपने कार्यकर्ता को निर्देशित करते हुए लोगों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर युवा नेता सिद्धार्थ पांडे ,गौरीशंकर मालवीय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।