बगैर सोनोलॉजिस्ट कृष्णा डायग्नोस्टिक क्लिनिक पर गिरी गाज, हुआ सील,
फरेंदा ,महराजगंज फरेंदा में शुक्रवार को कृष्णा डायग्नोस्टिक क्लीनिक को सील कर दिया गया। बगैर सोनोलॉजिस्ट अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड होता मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उप जिलाधिकारी फरेंदा अभय कुमार गुप्ता व पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे की उपस्थिति में फरेंदा बृजमनगंज रोड पर जयपुरिया इंटर कॉलेज के सामने चल रहे कृष्णा डायग्नोस्टिक क्लीनिक को सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड व अस्पताल के खिलाफ अभियान शुरू किया है। शुक्रवार को एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम फरेंदा कस्बा पहुंची। टीम के की भनक लगते ही सभी मेडिकल दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद हो गए।यहां टीम में कृष्णा डायग्नोस्टिक क्लीनिक पर छापा मारा। जांच के दौरान पंजीकरण तो पाया गया किंतु अल्ट्रासाउंड बगैर डॉक्टर के किया जा रहा था, पूछे जाने पर संचालक संबंधित डॉक्टर को उपस्थित नहीं करा सके। न ही कागजात दिखा पाए। क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे ने बताया कि मानव जीवन अमूल्य है उनके साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। कोई भी अवैध क्लीनिक अथवा डायग्नोस्टिक सेंटर के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में पनप रहे अवैध क्लीनिक व झोलाछाप डॉक्टरों के धंधे को बंद किया जा सके। छापेमारी के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी के अधीक्षक डाक्टर उमेश चंद्रा भी मौजूद रहे।