बांसी मेला निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम ने दिया आवश्यक निर्देश

एसडीएम ने की शूरवीरों की सराहना
बांसी धाम में टीम शूरवीर की अध्यक्ष/संरक्षक से वार्ता करते एसडीएम महात्मा सिंह व मौजूद अन्य
कुशीनगर ।
बासीं मेला का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम सदर महात्मा सिंह ने सफाईकर्मियों व मेला समित को आवश्यक निर्देश दिया साथ ही श्रद्धालुओं की सेवा के लिए टीम शूरवीर के कार्यों की सराहना किया ।
इस अवसर पर एसडीएम महात्मा सिंह से संस्था की अध्यक्ष / संरक्षक पूर्णिमा पाण्डेय ने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा करना ही संस्था का लक्ष्य है । यही कारण है कि यूपी – बिहार की सीमा पर मौजूद ऐतिहासिक बांसी नदी में पूर्णिमा स्नान पर टीम द्वारा स्टाल , विशेष स्वास्थ्य कैम्प और भूले – भटके लोगों को उनके अपनों से मिलाने का कार्य किया जाएगा । महिला श्रद्धालुओं को कपड़े बदलने के लिए भी एक छोटा सा अस्थाई घर की व्यवस्था की जा रही है और वहां पर टीम की दो महिला सदस्य मौजूद रहेंगी जिससे महिला श्रद्धालुओं को किसी समस्या का सामना न करना पड़े । माण्डवी तिवारी ने कहा कि संस्था के सदस्यों में जिम्मेदारी बाट दी गई है सभी लोग एक दुसरे से सूचनाओं का आदान प्रदान करते रहेंगे जिससे कार्य में आसानी रहेगी । इस अवसर पर सिंगपट्टी के ग्राम प्रधान भीम सिंह , गंभिरिया के ग्राम प्रधान बब्लू कुशवाहा , कुशीनगर टीम में शामिल खुर्शेद आलम , श्वेता उर्फ अल्का पाण्डेय , नूतन दुबे , डॉ विकास कुशवाहा , सत्यम मिश्रा , मानश पाण्डेय , नवीन पाण्डेय , राणा गोविन्द गोंड , सन्नी शर्मा , गोलू पांडेय , दुर्गेश यादव , राकेश गोंड , निहाल कुमार आदि मौजूद रहे ।