उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
दुर्घटना में घायल युवक को एसडीएम ने अस्पताल भेजवाया,
घुघली।महराजगंज:
दुर्घटना में घायल युवक को सड़क पर तड़पता देख सड़क से गुजर रहे एसडीएम मो जशीम ने तत्काल गाड़ी रुकवा कर घायल युवक की मदद के लिए गाड़ी से उतर गए तथा उसे उठाने की कोशिश करने लगे तभी आस पास के लोग भी इकट्ठे हो गए और लहू लुहान युवक संदीप साहनी को सड़क के किनारे लाया गया।एसडीएम ने एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल भेजवाया जहाँ विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्त ने इलाज करावया तथा उसके घर वालों को सूचित किया।युवक बागापर का निवासी है तथा घुघली बाजार किसी काम से बाइक से आया था।एसडीएम मो जशीम के इस कार्य की नगर में चर्चा जोरों पर है तथा उनके कार्य की सराहना की जा रही है।