उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
एसडीएम की छापेमारी,खाद की दुकान सीज,
घुघली।महराजगंज: गुरुवार को एसडीएम मो जशीम व जिला कृषि अधिकारी ने अचानक छापेमारी कर अनियमितता पाए जाने पर एक दुकान को सीज कर दिया।जिससे खाद के दुकानदारों में हड़कंप मचा है।
एसडीएम मो जशीम ने कस्बे के तीन दुकानों पर छापेमारी किया स्टॉक वगैरह दुरुस्त पाया गया तथा कोई अनियमितता नहीं देखने को मिली उसके पश्चात
टेढ़वा चौराहे पर स्थित गुप्ता खाद भंडार पर अचानक छापेमारी कर स्टॉक रजिस्टर चेक करते हुए मिलान कराया जिसमें ओवर स्टॉक पाया गया जिसको लेकर कार्यवाही करते हुए दुकान को सीज कर दिया गया।इस संबंध में
उन्होंने बताया कि स्टॉक 15 बोरी का था मगर मौके पर 30 बोरी उपलब्ध था।कार्यवाही के संबंध में जिला कृषि अधिकारी को अवगत कराया गया है जिससे कार्यवाही आगे बढ़ाई जा सके।