एसडीएम ने मनाई डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती
नौतनवा महराजगंज: शुक्रवार को नौतनवा तहसील सभागार में आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती समारोह में एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र व तहसीलदार अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बाबा अंबेडकर के चित्र पर को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि देश के संविधान के निर्माण में अमूल्य योगदान देने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर साल 14 अप्रैल को मनाई जाती है। डॉ. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। तहसीलदार अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जिन्हें लोग बाबा साहेब के नाम से पुकारते थे। एक दार्शनिक, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने कमजोर और शोषित वर्ग के लोगों के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया और जाति व्यवस्था के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई।
इस मौके पर न्यायव तहसीलदार सौरव श्रीवास्तव, विक्की, विनोद पटेल, रसीद कानूनगो, राजाराम अर्दली, विभूति, प्रिंस कुमार, राजा वर्मा आदि मौजूद रहे।