एसडीएम व विधायक ने किया छठ घाट का निरीक्षण छठ को लेकर प्रशासन एलर्ट,

घुघली।महराजगंज:
घाटों की साफसफाई तथा सुरक्षा के इंतजाम में कोई कसर न रह जाय इसके लिए जनप्रतिनिधि व प्रशासन के अफसर व कर्मचारी पूरी तरह एलर्ट हैं।
दो जनपदों को विभक्त करने वाली छोटी गंडक नदी पर स्थित बैकुंठी घाट का निरीक्षण करने सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया व एसडीएम मो जशीम ने घाट व आस पास के इलाकों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा को लेकर नदी के डेंजर जोन को चिन्हित कर बैरिकेटिंग कराने हेतु नगर कर्मियों को निर्देशित किया।पथ प्रकाश का निरीक्षण किया तथा यातायात बहाल रखने,गाड़ी पार्किंग स्थल बनाने तथा मेला स्थल तक गाड़ियां न पहुँचे इसके लिए बैरिकेटिंग की ब्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
ब्यवस्था में हर वर्ष सहयोग देने वाले समाजसेवी गणेश अग्रवाल,रविन्द्र यादव ने घाट पर रंगाई पुताई कराया जिसको लेकर सदर विधायक ने आभार ब्यक्त किया तथा सराहनीय कार्य बताया।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद गुप्त,कृष्णगोपाल जायसवाल,चतुर्भुजा सिंह,संजीव शुक्ला,मन्नू जायसवाल,विधायक, प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्त,राकेश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।