एसडीएम व सीओ ने बूथों पर निरीक्षण कर, दिए निर्देश
नौतनवा महराजगज: आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जारी हैं। इसी क्रम में सोमवार को एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र व सीओ अजय सिंह चौहान ने थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह के साथ विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथों पर सुविधाओं तथा रैंप का निरीक्षण किया।
नगर में स्थित नौतनवा इंटर कालेज, प्राईमरी पाठशाला, कन्या इंटर कालेज आदि स्थानों में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर बनाए गए बूथों का एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र व सीओ अजय सिंह चौहान ने थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बनाए जा रहे बूथ संबंधित जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर विकलांगों के लिए रैंप, मतदान कर्मियों के लिए बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त कराएं। एसडीएम ने निर्देश दिए कि जिन स्कूलों में बूथ बने हैं, उनमें कमरों की खिड़कियां, दरवाजे, बिजली, पानी और सीसीटीवी आदि व्यवस्था समय रहते दुरुस्त करा लें। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को सही कराने के पालिका कर्मियों को आदेश दिए।
इस अवसर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आदि मौजूद रहे।