सेवा और सहयोग की भावना विकसित करती है स्काउंटिंग गाइडिंग संस्था-सिटी मजिस्ट्रेट
सेवा और सहयोग की भावना विकसित करती है स्काउंटिंग गाइडिंग संस्था-सिटी मजिस्ट्रेट
गौरव सिंह बांसगांव
गोरखपुर 31 अक्टूबर 2023 स्काउटिंग गाइडिंग संस्था के द्वारा सेवा और सहयोग की भावना विकसित की जाती है। जिससे बालक या विद्यार्थी को एक अच्छा इंसान बनने में सहायता मिलती है। परिवार समाज और राष्ट्रीय जीवन के समक्ष आने वाली चुनौतियां का सामना करने में स्काउट्स गाइड्स पूरी तरह सक्षम होते हैं। क्योंकि मानवीय मूल्यों में से इनका सीधा सरोकार होता है और स्काउट और गाइड संस्था जनपद गोरखपुर की जिला परिषद् की बैठक महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज गोरखपुर के सभागार में संपन्न बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्त उद्गार जिला अधिकारी प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे ने व्यक्त किया। उन्होंने गोरखपुर जनपद संस्था द्वारा किए जा रहे हैं विधिक सेवा कार्यों की सहायता सराहना की तथा स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधियों को प्रभावी बनाने में जिला प्रशासन के सहयोग का आश्वासन दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री रमेंद्र प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों की स्थापना में स्काउटिंग की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में राष्ट्र भक्ति सेवा एवं मानवीय मूल्य का बीजारोपण करने में स्काउटिंग सक्षम है। परिषदीय विद्यालयों में इन गतिविधियों को और प्रभारी बनाया जाएगा। इसके लिए दल पंजीकरण /नवीनीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
जिला मुख्य आयुक्त डॉ अरुण कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था की रीति नीति और उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए परिषद् को अस्वस्थ किया कि जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में अधिक से अधिक दल पंजीकरण और नवीनीकरण करते हुए स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधियों को और प्रभावी बनाया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला स्काउट कमिश्नर डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी ने परिषद् की बैठक में सभी की सहमति से घोषित किया की इस सत्र की जनपदीय रैली जनता इंटर कॉलेज चरगांवा, गोरखपुर में होगी।
बैठक को संबोधित करते हुए रामजन्म सिंह पूर्व प्रधानाचार्य एवं रामनाथ गुप्त ने कहा कि संस्था बेहतर कार्य कर रही है। डायट के प्राचार्य अभिषेक पांडेय ने कहा कि जनपद गोरखपुर में संचालित सभी शिक्षक प्रशिक्षण संस्था एवं बीएड विभाग शासनादेश की अनुरूप स्काउटिंग गाइडिंग का अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण कराएंगे जिससे उनमें अनेकोनेक गुणों का विकास हो सके।
बैठक को सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त नौशाद अली सिद्दीकी,सह जिला विद्यालय नागेंद्र प्रताप सिंह,श्रीनिवास शुक्ला, किरनमयी त्रिपाठी,जफर अहमद खां, ओम प्रकाश सिंह, अर्चना चौधरी, आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर जिला सचिव श्री राजेश सिंह चौधरी जिला कोषाध्यक्ष डॉ महेश कुमार सिंह एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त अजय कुमार सिंह ने अपनी अपनी आख्या एवं कार्य योजना प्रस्तुत की।
इस अवसर पर इशरत सिद्दीकी, सूरज चांद गौतम,प्रतिमा शुक्ला,किरण देवी,ओमप्रकाश उपाध्याय, अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट, शिव कुमार,अनुभव श्रीवास्तव,विनीता जी, गिरीजेश पांडेय, डॉ अजय कुमार पांडेय,वाचस्पति शुक्ला, राजू मौर्या, रामाशिष विश्वकर्मा,श्रीराम मिश्रा,ज्ञानेंद्र ओझा,दीनदयाल आदि अधिक संख्या में उपस्थिति रहें।