व्यक्तित्व विकास में सहायक हैं स्काउट गाइड प्रशिक्षण:सुरेंद्र
तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्रारंभ
महराजगंज l सदर क्षेत्र के बेलवा काजी स्थित साधुशरण भारद्वाज इंटरमीडिएट कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट शिविर के प्रथम दिन प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद पांडे ने स्काउट गाइड ध्वज का ध्वजारोहण करने के पश्चात स्काउट के महत्व पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्काउट गाइड के इस प्रकार से के प्रशिक्षणो से छात्र-छात्राओं का चतुर्दिक व्यक्तित्व का विकास होता है और उनके अंदर सामाजिकता राष्ट्रीयता और सौहार्द की भावना विकसित होती है l उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता पूरी संकल्पबद्धता के साथ अपने आपको इससे जुड़े रखना है l
विशिष्ट अतिथि स्काउट गाइड के प्रशिक्षक उमेश कुमार गुप्त ने इस काउंटिंग क्या है इसके नियम इसकी प्रतिज्ञा झंडा गीत प्रार्थना इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण से छात्र-छात्राओं में अनुशासन और धैर्य के साथ साहस का भाव पैदा होता है और इसी संकल्पना को साकार करना ही स्काउट गाइड का उद्देश्य है। विशिष्ट अतिथि सिविल संचालक शशांक कुमार गुप्ता ने कहा कि स्काउट गाइड से ईमानदार और निष्पक्षता की भावना जागृत होती है।
विद्यालय के संस्थापक विमल कुमार पांडे ने बच्चों को देशभक्ति की भावना, भाईचारा, प्रेम के बारे में समझाया। बच्चों को स्काउट गाइड जैसे संगठन से जुड़कर अपने विद्यार्थी जीवन में ही समाज के प्रति सेवा भाव, देश के प्रति एकता और अखंडता की भावना व दैनिक जीवन में काम आने वाले सद्गुण को भी सीखाता है।
शिविर के दौरान विद्यालय के स्काउट शिक्षक सत्यनारायण यादव खेल शिक्षक दीनानाथ विश्वकर्मा जोखू यादव सुरेंद्र चौधरी हरि नंद यादव इस्लाम अली शोएब शाह पूजा सुरेश यादव दिलीप दुबे प्रहलाद वर्मा राजकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।