जीवन जीने की कला सिखाता है स्काउट गाइड

लालबिहारी दुबे
बड़हलगंज : स्काउट गाइड शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है। जो विषम परिस्थितियों में भी जीवन जीने की कला सिखाता है। वहीं प्राकृतिक आपदाओं के समय इसकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। ये बातें पार्वती पीजी कालेज के संस्थापक लालबिहारी द्विवेदी ने कही। वे महाविद्यालय में चल रहे स्काउट गाइड शिविर के समापन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। डा. रंजना द्विवेदी ने कहा कि स्काउट गाइड का मतलब है कि सीखना। जो कुछ भी आप शिविर में सीखे हैं। उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें। प्रशिक्षक ओमप्रकाश, डा. सुनील त्रिपाठी, अनुपम, अनिरुद्ध, रत्ना, वंदना, अंकिता तिवारी, ममता, विन्ध्यवासिनी सिंह, अंकिता दीक्षित, हर्षिता पांडेय, सुधा, शालिनी पांडेय आदि मौजूद रहे।