ब्रेकिंग
सिटिजन फोरम की पहल हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजितस्वच्छता अभियान में आलमाइटी इंटर कालेज के छात्रों ने ली शपथनवरात्रि व दशहरा पर्व के मद्देनजर लेहरा मां दुर्गा मंदिर परिसर में हुई बैठक।नपं बृजमनगंज में गृह कर और जल कर का मुद्दा पहुंचा प्रमुख सचिव के कार्यालय।खेत मे पानी चलाने को लेकर हुई मारपीट में पुलिस नौ के विरुद्ध मुकदमा दर्जमारपीट के मामले में पुलिस ने तीन के विरुद्ध किया मुकदमा दर्जसमीक्षा बैठक में जिलाधिकारी की सख्त चेतावनी: कार्यों में सुधार नहीं होने पर होगी कठोर कार्रवाईस्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित हुआ प्रश्नोत्तरी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता।विधायक ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहदुरी का औचक निरीक्षणविद्युत शिविर में दर्जनों मामलों का हुआ निस्तारण।सिरफिरे युवक ने धारदार हथियार से युवती पर किया हमलापीजी कॉलेज की छात्रा नीतू व छात्र संदीप को मिलेगा गोल्ड मेडलस्वच्छ्ता ही सेवा है कार्यक्रम का अयोजन सम्पनथानाध्यक्ष ने प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को अपराधिक मामलों के निस्तारण की दी जानकारी।सिटिजन फोरम की पहल हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित

उत्तरप्रदेशमहाराजगंज

महाराजगंज महोत्सव में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने किया विज्ञान मॉडलों का अवलोकन

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद समर्थित मोटिवेशन एंड इन्नोवेटिव प्रोग्राम

 

महाराजगंज l महाराजगंज जिला मुख्यालय के जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महाराजगंज के ग्राउंड में जनपद के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय महाराजगंज महोत्सव के प्रथम दिन मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार एवं श्री भारद्वाज ग्राम उद्योग सेवा संस्थान के तत्वाधान में लगाए गए विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कहा कि जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है इस तरह के मंच के माध्यम से इन प्रतिभाओं को देश और विदेश स्तर पर पहुंचने के लिए मैं कृत संकल्पित हूं इन्हें अब पूरा अवसर प्राप्त होगा l श्री चौधरी ने कहा कि इतने अच्छे विज्ञान मॉडल कुछ छात्रों के द्वारा बनाए गए हैं जिन्हें प्रदेश और देश स्तर पर प्रदर्शित किए जाने के क्रम में जिला विज्ञान क्लब को प्रयास करना चाहिए और जहां एक प्रतिनिड के रूप में मेरी आवश्यकता पड़ेगी मैं सदैव उनके सहयोग और मनोबल बढ़ाने का प्रयास करूंगा l

विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में दीनदयाल इंटर कॉलेज महाराजगंज नॉर्मल इंटर कॉलेज महाराजगंज आरपीएससी इंटर कॉलेज सिसवा जीबीएस इंटर कॉलेज महाराजगंज विजन अकैडमी महाराजगंज पैरामाउंट महाराजगंज राजमणि देवी गब्बू प्रसाद बरवा फहीम आर के आई सी परतावल के विज्ञान मॉडल सराहे गएl इस विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में कल 28 विद्यालय के 543 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं l इस प्रदर्शनी में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज महाराजगंज कॉस्मो पॉलिटन विद्यालय महाराजगंज आर सनशाइन महाराजगंज हाजी अजहर इंटर कॉलेज परतावल कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज गंगराय बजरंगी सिंह इंटर कॉलेज गूगल दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज बिठौली पूर्व माध्यमिक विद्यालय झारड जेडी मेमोरियल स्कूल ध्रुव नारायण पब्लिक स्कूल सेक्रेड हार्ट निचलौल आईएस पब्लिक स्कूल ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल जीडी जूनियर हाई स्कूल महाराजगंज स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल सिसवा चौक राज इंटर कॉलेज सिसवा और मॉडर्न इंटरनेशनल कॉलेज प्रतिभा कर रहे हैं l
विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के संयोजक विमल पांडे जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक अखिलेश्वर राव अमरेंद्र शर्मा सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि द पैरामाउंट अकैडमी महाराजगंज का चंद्रयान लैंडर कृष्णा क्षितिज और शुभम राजमणि काबू प्रसाद इंटर कॉलेज के आरुष अभय और शिवम तिवारी का स्पीड ब्रेकर विद्युत यंत्र दीनदयाल इंटर कॉलेज का ब्लड ग्रुप टेस्टिंग सृष्टि अजमल आदित्य और अखिल आर इंटर कॉलेज का स्मार्ट रोड नंदिनी और निरमा जीएसपीएस इंटर कॉलेज का नेचुरल प्रोडक्ट प्रिया गुप्ता अर्पित करण राज ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल अमृत्य अलार्म हाउस अभिषेक और शुभम मद्धेशिया द्वारा प्रस्तुत मॉडल अत्यंत सराहे गए l
विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में क्षेत्रीय वैज्ञानिक कार्यालय तारामंडल के अमरपाल, अमरेंद्र शर्मा संदीप कुमारअनमोल यादव, डॉक्टर शांति शरण मिश्रा नीरज तिवारी महेंद्र आनंद जायसवाल संत राज यादव नवाचार वैज्ञानिक रोहित गुप्ता, दुर्गेश सिंह, राजेश शर्मा अभिषेक शर्मा शशि भूषण साधु शरण शर्मा सहित अनेक वैज्ञानिक नवाचारों/समिति के संयोजकों ने संबोधित कियाl
विज्ञान मॉडल संयोजक विमल कुमार पांडे ने बताया कि कल महोत्सव में वैज्ञानिकों का जमावड़ा होगा और इसरो के वैज्ञानिक तिरुवंतपुरम से चलकर विनय यादव और उत्तर प्रदेश विज्ञान अकादमी के सचिव नासा और इसरो में वैज्ञानिक के दायित्व का निर्माण कर चुके डॉक्टर सी एम नौटियाल और गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बी एन पांडे तथा प्रोफेसर रवि शंकरका उद्बोधन बाल वैज्ञानिकों को प्राप्त होगाl
__________________
सुंदर रंगोली के माध्यम से बच्चों ने किया प्रभावित
महाराजगंज महोत्सव के प्रथम दिन मुख्य मंच के भाइयों और महाराजगंज जनपद के 32 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की ओर से बहुत ही सुंदर और मनमोहन रंगोली बनाकर बनाए गए जिसका सूक्ष्म निरीक्षण केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी सदर विधायक जय मंगल कनौजिया जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित अतिथियों ने लिया l
रंगोली प्रतियोगिता के संयोजक ए आर कोऑपरेटिव सुनील कुमार गुप्त और सिटीजन फोरम के मीडिया प्रभारी डॉक्टर शांतिशरण मिश्रा ने बताया कि जनपद के 32 विद्यालयों की ओर से बनाए गए रंगोली मॉडल में जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महाराजगंज विजन अकैडमी महाराजगंज दीनदयाल इंटरमीडिएट कॉलेज महाराजगंज जीबीएस इंटर कॉलेज महाराजगंज सोनपति देवी महिला पीजी कॉलेज महाराजगंज महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज महाराजगंज आर एस पब्लिक स्कूल कोटा साधु शरण भारद्वाज इंटर कॉलेज बेलवा कई रामरतन पीजी कॉलेज मंसूरगंज कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज गंगराई कंपोजिट विद्यालय गिरहिया महाराजगंज इंटर कॉलेज महाराजगंज दिग्विजय नाथ इंटर कॉलेज चौक बाजार आर के इंटर कॉलेज हरपुर परतावल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महाराजगंज कार्मल इंटर कॉलेज महाराजगंज रेनबो अकैडमी पटरेंगवा सहित लगभग सभी विद्यालयों के मॉडल अति सुंदर और मनमोहन बनाए गए थे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने विभिन्न विद्यालयों के द्वारा बनाई गई रंगोली मॉडल की मंच से भूरि भूरि प्रशंसा कीl
विभिन्न विद्यालयों के रुचि वर्मा अनुष्का शर्मा नेहा पटेल प्रियंका शर्मा श्रेया साहिब अमृत चौधरी संजना विजय लक्ष्मी यादव आफरीन परवीन नजमीन खातून शिवानी रौनियार अलका सिंह साक्षी गुप्ता विवेक कुमार प्रियांशु रोहिणी खुशी राजनंदनी चौधरी आस्था चौरसिया यासमीन खातून श्रेया गोयल दुर्गावती राय काजल और अनुष्का अपने-अपने टीम की लीडर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l इस दौरान सभी विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षिकाओं सहित प्रिया दुबे कृष्ण मोहन शर्मा डॉक्टर नंदिता मिश्रा विवेक सिंह दुर्गेश सिंह सद्दाम हुसैन प्रेम शंकर सिंह दशरथ गुप्ता योगेश पटेल सहित सभी ने अपने-अपने जिम्मेदारियां का बखूबी निर्वहन किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!