स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

गोरखपुर।शनिवार को रानीडीहा के पी०एन० पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनिल विश्वकर्मा ने किया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक शिव शंकर प्रजापति और निदेशक सुनील कुमार सिंह शामिल हुए। इस विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपना मॉडल बनाकर उसे प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया। इस विज्ञान आयोजन में स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने मॉडल प्रदर्शित किया।इसमें सड़क सुरक्षा,सौर मंडल,पर्यावरण सुरक्षा,स्मार्ट सिटी और सौर ऊर्जा सहित अलग-अलग विषयों को प्रदर्शित किया।इस विज्ञान प्रदर्शनी आयोजन में स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया था।प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रबंधक शिव शंकर प्रजापति ने विद्यार्थियों के बनाए मॉडल और उसकी प्रतिभा की सराहना की।प्रबंधक ने विद्यार्थियों से हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी।कहा विद्यार्थी हमेशा कुछ नया करने की सोचें और इसी में अपनी ऊर्जा को लगाएं। इस अवसर पर उपस्थित प्रधानाचार्य रंजना उपाध्याय,अर्चना मेहता,विद्यालय की अध्यापिका संगीता मिश्रा,दीप्ति सिंह, रीना मिश्रा,राजीव कश्यप,शबनम बानो व अन्य विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद रहे।