विज्ञान कला प्रदर्शनी एवम शिक्षक, छात्र सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

विनय दुबे,चौरीचौरा गोरखपुर।
प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती ।बस जरूरत है उसे निखारने की। केवल स्कूली शिक्षा से ही नही बल्कि शारीरिक मानसिक एवम टेक्नोलॉजी शिक्षा से ही बच्चों एवम समाज का उत्थान हो सकता है। आज के परिवेश में जो शिक्षा मिलनी चाहिए वो शिक्षा मुझे यहाँ देखने को मिल रही है ।
उक्त बातें ब्रह्मपुर में स्थित श्री लल्लन द्विवेदी जनता इंटर कालेज में विज्ञान कला प्रदर्शनी एवम शिक्षक छात्र सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ धर्मेन्द्र सिंह,क्षेत्रीय अध्यक्ष एवम विधान परिषद सदस्य ने कही ।
उन्होंने आगे चौरी चौरा की धरती के इतिहास को दोहराते हुए कहा कि यह वही धरती जहां अग्रेंजो के सिपाहियों की गोली आंदोलनकारियों के आगे कम पड़ गई।आज मैं उसी धरती पर आया हूँ ।जैसे ही मैं विद्यालय में प्रेवेश किया और प्रदर्शनी देखा तो लगा कि किसी हाईटेक विद्यालय में आया हूँ।धन्य हो यहाँ के शिक्षक जिन्होंने इस ग्रामीण अंचल में भी इस तरह की शिक्षा दी है। मैं सभी के प्रति कृतज्ञ हूँ।अंत मे उन्होंने विद्यालय के प्रति कहा कि जो भी मुझसे सहयोग चाहिए वह सहयोग देने के लिए तैयार हूँ।
कार्यक्रम के दूसरे मुख्य अतिथि गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने अपने उद्धबोधन में उपस्थित छात्र छात्राओ एवम शिक्षकों से कहा कि जिनके पास ज्ञान संस्कृत एवम संस्कार होगा वही कुछ कर सकता है ।मैं इस प्रदर्शनी को देख कर काफी प्रसंचित हूँ कि आज के परिवेश में जो होना चाहिए वो चीजें यहाँ के शिक्षकों ने बच्चों को दिया है।उन्होंने आगे कहा कि मै एक गरीब एवम पुजारी का बेटा हूं ।किन्तु मेरे पिता एक विद्वान थे जिनके पास संस्कृत ,संस्कार,एवम,ज्ञान का भंडार था।आज उन्ही संस्कार के बदौलत देश ही नही पूरा विश्व मुझे जनता है।आप अपने अंदर जो भी प्रतिभा है उसे बाहर निकालिये ।मैं उन प्रतिभाओ के लिए ही रोजगार के लिए फ़िल्म सिटी बनवा रहा हूँ ।चाय बेचने वाले का बेटा अगर प्रधानमंत्री बन सकता है तो किसान का बेटा क्यो नही आगे बढ़ सकता है ।बस जरूरत है लगन एवम मेहनत की। ।लगन एवम मेहनत से सब कुछ पाया जा सकता है ।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि बांसगांव के विधायक विमलेश पासवान,सहजनवां के विधायक प्रदीप शुक्ला, ग्रामीण अभियंत्रण राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम,ब्रह्मपुर ब्लाक प्रमुख सुमन यादव आदि ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती एवम स्वागत गीत के साथ प्रारम्भ किया गया। उसके बाद विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप पांडेय द्वारा स्वागत परिचय तथा मुख्य अतिथि के द्वारा विद्यालय के 10वी एवम 12वी क्लास के सबसे टॉपर छात्र को मेडल दे कर सम्मानित किया गया। साथ ही सेवा सेवानृवित्य शिक्षको को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष कल्याण प्रसाद द्विवेदी,एवम संचालन रवि प्रकाश मणि ने किया ।
अंत मे सभी आगतो का आभार प्रबंधक प्रदीप पांडेय ने किया।
उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य विकास द्विवेदी,रंजन द्विवेदी,भाजपा नेता रवि कांत तिवारी,राकेश त्रिपाठी,अजय यादव मंटू, राजकुमार गुप्ता ,लालजी प्रजापति,मोहन प्यारे गुप्ता,डॉ सुरेश द्विवेदी ,मन्नू द्विवेदी,श्रीभागवत मिश्र,ज्ञानानंद द्विवेदी,कृपा शंकर द्विवेदी,रामदयाल पांडेय,नागेन्द्र गुप्ता,शैलेन्द्र नाथ चतुर्वेदी,रमारमण द्विवेदी,नागेन्द्र पांडेय,धनंजय मिश्र,कपिलदेव मिश्र,हरि द्विवेदी,सहित सैकड़ों अभिभावक अध्यापक उपस्थित रहे।