बृजमनगंज थाना की सत्यप्रकाश सिंह ने संभाली कमान।
बृजमनगंज थाना की सत्यप्रकाश सिंह ने संभाली कमान।
बृजमनगंज महराजगंज
पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना ने बीती रात आधा दर्जन थानाध्यक्षों समेत अन्य पुलिस कर्मियों स्थानांतरण किया । जिसमे बृजमनगंज थानाध्यक्ष रहे श्यामसुंदर तिवारी का गैर जनपद तबादला हो गया। उनके स्थान पर स्वाट टीम प्रभारी रहे सत्यप्रकाश सिंह को बृजमनगंज की कमान सौंपी गई। नवागत थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बुधवार दोपहर बृजमनगंज थाना पहुंच कार्यभार ग्रहण किया
नवागत थानाध्यक्ष ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता अपराध और अपरधियों पर लगाम कसना है। क्राईम जैसे कार्य को शतप्रतिशत रोकना, गरीब मजलूम पर अत्त्याचार कत्तई बर्दाश्त नही की जायेगी। थाने पर आये सभी फरियादियो की बात गंभीरता से सुनी व निपटारा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जायेगी। किसी तरह की कोई भी दिक्कत आये तो बिना किसी डर भय के पुलिस को तत्काल सूचित करें।