सत्याग्रहियों ने किया राष्ट्रीय अधिवेशन के कोर कमेटी की बैठक

● डॉ. रहमत अली एवं अखिल सिंह मनोनीत हुए संरक्षक
गोरखपुर।
दिनांक 19 नवम्बर दिन शनिवार सत्याग्रह संकल्प के 488 वें दिन सायं 5:00 बजे गोरखपुर के तारामंडल स्थित एक स्थानीय रेस्टोरेंट्स में तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन राष्ट्रीय अधिवेशन के कोर कमेटी की बैठक की गई।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि, अध्यक्षता और विशिष्ट अतिथि के नाम पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
जहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर के राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन करते हुए मानवाधिकारों के जनजागरूकता का ऐतिहासिक उद्देश्य संगठन द्वारा स्थापित किया जाएगा।
उक्त के क्रम में संगठन के संरक्षक पर्यावरणविद प्रो. गोविंद पांडे (मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज) के द्वारा
पूर्वांचल के प्रतिष्ठित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रहमत अली एवं शिक्षा जगत से प्रबंधक अखिल प्रताप सिंह को संरक्षक मंडल में नामित करने के प्रस्ताव पर उपस्थित कार्यकर्ताओं के सर्वसम्मति से निर्णय पर संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र ने संरक्षक मनोनीत किया।
तत्पश्चात राष्ट्रीय संयोजक गिरिजेश शुक्ला एडवोकेट एवं प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पांडे ने माल्यार्पण करते हुए संरक्षक मनोनीत किए जाने पर बधाई दी।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित संरक्षक डॉ.जेपी नायक (उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ), प्रदेश संयोजक डीएन सिंह, वरिष्ठ प्रदेश संगठन मंत्री योगेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट मंत्री जिला अधिवक्ता बार एसोसिएशन, प्रदेश संगठन मंत्री आर.के श्रीवास्तव इत्यादि गणमान्य उपस्थित थे जिन्होंने संयुक्त रूप से संकल्प लिया है कि प्रदेश के समस्त जनपदों के साथ- साथ अन्य राज्यों से आमंत्रित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित कर उनके सहयोग से मानवाधिकारों की जागरूकता के दिशा में गोरखपुर के भूमि पर आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन का अविस्वर्णीय मिशाल प्रस्तुत किया जाएगा जो मानवाधिकार जागरूकता के दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।