क्रय विक्रय समिति नौतनवा के सभापति सतीश त्रिपाठी विजई घोषित किए गए
नौतनवा महराजगंज : नौतनवा सहकारी क्रय विक्रय समिति के सभापति के चुनाव के लिए गुरुवार को सुबह से ही समिति पर काफी गहमागहमी रही। एसडीएम दिनेश मिश्र, सीओ अजय सिंह चौहान व चौकी प्रभारी ओम प्रकाश गुप्त ने पुलिस बल के साथ मतदान स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच मतदाताओं ने अपना मतदान किया। सरकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड में कुल 14 मतदाता थे जिसमें (8) आठ मतदाताओं ने सभापति उम्मीदवार सतीश त्रिपाठी को जबकि (5) पांच ने आशीष उर्फ आशु सिंह को अपना मतदान किया। शेष (1) एक मत अवैध रहा। विजई घोषित हुए सभापति सतीश त्रिपाठी को निर्वाचन अधिकारी न्यायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव ने प्रमाण पत्र देकर जीत की घोषणा की।
इस मौके पर नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, भाजपा नेता समीर त्रिपाठी, अखिलेश त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, अरविंद त्रिपाठी, सोनू वर्मा, प्रवीण त्रिपाठी सहित तमाम लोग निर्वाचित सभापति को बधाई व शुभकामनाएं दी।