भावी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्यासी सतीश मद्धेशिया को अलग अलग नम्बरो से फोन कर मिली धमकी,
परतावल/महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत नगर पंचायत परतावल के धनगड़ा निवासी पूर्व प्रधान प्रतिनिधि एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी सतीश मद्धेशिया को शुक्रवार की सुबह 4 बजकर 26 मिनट पर एक अनजान नम्बर से कोई युवक फोन करता है और अनाप सनाप बात करता है और कहता है कि मैं गोपालगंज बिहार से बोल रहा हु। जब सतीश मद्धेशिया ने युवक से कहा कि मैं आपको नही जानता मेरे पास फोन मत करो तो सिर्फ आधे घंटे में अलग अलग नम्बर से फोन कर युवक ब्लैकमेल करने लगा । जब सतीश मद्धेशिया ने बात बार आ रहे फोन को काट दिया तो नाराज युवक उधर से गाली देने लगा ।
इसकी शिकायत सतीश कुमार मद्धेशिया ने निकट के चौकी परतावल में तहरीर देकर किया । जिस पर चौकी इंचार्ज नीरज रॉय ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वही दूसरी तरफ श्यामदेउरवा पुलिस नम्बरो की जाँच करने एवं युवकों का पता लगाने में जुट गई है। इस संबंध में इस्पेक्टर श्यामदेउरवा आनंद कुमार गुप्ता से फोन कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा। जबकि अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज निवेश कटियार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।