ब्रेकिंग
*बांसगांव में पूर्व चेयरमैन ने बांटा 40 उज्जवला गैस कनेक्श*मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा*बंदोह नाला में मिला सड़ी-गली अवस्था में शव, जांच में जुटी पुलिस*31.5 करोड़ रुपये की लागत से होगा गजपुर-कौड़ीराम मार्ग का चौड़ीकरण*बघराई में भाजपा के विकसित संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन**सभी लोगों को सत्य को आभूषण बनाना चाहिए- आचार्य धीरज कृष्ण शास्त्री*लोनी बॉर्डर पुलिस ने की मानवता की मिसाल पेशबृजमनगंज क्षेत्र पंचायत की बैठक कल।*तीन राज्यों में ऐतिहासिक जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न*ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा किसान मोर्चा-ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा किसान मोर्चा- विनय कुमार सिंहभाजपा ने बूथों पर नए मतदाता जोड़ने का चलाया अभियानदिव्यांग बच्चों का तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न।पत्रकार के बाबा के निधन से क्षेत्र में शोक की लहरशिव और विष्णु का तत्व एक हैं कवि चंद्र महाराज

उत्तरप्रदेशमहाराजगंज

नवनिर्वाचित सभी वार्डो के सभासदों का सतीश मद्देशिया ने माला पहनाकर अंगवस्त्र स्मृति चिहन देकर किया सम्मानित

अखिल भारतीय ब्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम

परतावल/ महराजगंज

महराजगंज जिले के नवसृजित नगर पंचायत परतावल में पहली बार हुए नगर निकाय चुनाव में धमाकेदार जीत हाशिल करने वाले जिले की सबसे युवा अध्यक्ष प्रियंका गुप्ता के पति सतीश कुमार मद्देशिया ने अपने सभी वार्डो के नवनिर्वाचित सभासदों को अखिल भारतीय ब्यापार मंडल परतावल की उपस्थिति में माला पहनाकर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र ,डायरी ,कलम आदि देकर सम्मानित किया तथा रात्रि में सबके साथ डिनर भी किया।
नगर पंचायत परतावल के निकाय चुनाव में जनता का जो सहयोग मिला और भारी भरकम वोटो से प्रियंका ने शानदार जीत हासिल किया और पहली नगर अध्यक्ष प्रियंका जिले में सबसे कम उम्र की चेयरमैन बनने का रिकार्ड इनके नाम है । इनके पति सतीश कुमार मद्देशिया ने मैरेज हाल मे आयोजित कार्यक्रम में वार्ड नं0 1 अम्बेडकर नगर के सभासद प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार तथा वार्ड नम्बर 2 बल्लभ नगर के सभासद मंजेश कुमार को माला पहनाकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र,डायरी कलम आदि देकर जीत की शुभकामनाएं दी तो पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट जे गूंज उठा।
वही अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष रघुनाथ गुप्त,नगर अध्यक्ष बलराम गुप्ता ,वरिष्ठ महामंत्री नागेश कसौधान, कोषाध्यक्ष महाजन कश्यप ,महामंत्री राजकुमार शर्मा, उपाध्यक्ष शहरे आलम ,गंगाधर जायसवाल, हसमुद्दीन खान, नगर मंत्री हाजी मुर्तुजा हुसैन , बिट्टू गुप्ता, संगम श्रीवास्तव, संगठन मंत्री मैनुद्दीन, संयुक्त मंत्री संतोष मद्धेशिया ,मीडिया प्रभारी देवराज सिंह आदि लोगो के द्वारा नगर पंचायत परतावल के शेष 13 वार्डो के सभासदों को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र डायरी कलम देकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में वार्ड नंबर 3 गौतम बुध नगर ईश्वर राय, वार्ड नंबर 4 स्वामी विवेकानंद नगर मुनेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, वार्ड नंबर 5 रानी लक्ष्मीबाई नगर अजय, वार्ड नंबर 6 आजाद नगर साहेब राय, वार्ड नंबर 7 अहिल्याबाई नगर भगवंतदत्त पांडेय, वार्ड नंबर 8 छत्रपति शिवाजी नगर विनोद सिंह, वार्ड नंबर 9 पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर अजय पटेल,वार्ड नंबर 10 शिवनगर विनय सिंह, वार्ड नंबर 11 स्वतंत्रा सेनानी नगर से कृष्णा महाजन, वार्ड नंबर 12 भगत सिंह नगर रणंजय सिंह उर्फ रिंकू सिंह, वार्ड नंबर 13 लोहिया नगर राकेश कसौधान, वार्ड नंबर 14 महात्मा गांधी नगर शिवेंद्र सिंह, वार्ड नंबर 15 महंत अवैद्यनाथ नगर से प्रदीप मोदनवाल को सम्मानित किया गया। मंच का संचालन गायक सतीश आनन्द मिश्र ने किया तो वही कन्हैया लाल साहनी के चुनाव में गाये गए गीत सतीश भइया जितिहे चुनउवा सारा गउवा कह ता गीत की खूब चर्चा हुई और इनको भी माता पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बजरंग मद्देशिया, कन्हैया लाल साहनी,राजन मद्देशिया, राजकुमार पाल,इंजीनियर मनीष कुमार गुप्ता,उमाकान्त राय, रोशन राजभर,बृजेश कुमार,मिन्टू सिंह,तिलकधारी मद्देशिया,दीपक वर्मा,किशन मद्देशिया, धीरज पासवान, उदयभान कोटेदार आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!