सरपंच-सचिव की मेहरबानी मस्टर रोल कही का कार्य कहीं और
रविवार को मौके का जायजा लेने पहुंची एपीओ आभा दुबे
लक्ष्मीपुर महराजगंज
जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी महात्मा गांधी रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरपंच-सचिव द्वारा एक मस्टर रोल पर कई जगह काम कराया जा रहा हैं। ताजा मामला लक्ष्मीपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत रिसालपुर भोथहाँ का है, जहां के ग्रामीणों ने एपीओ आभा दुबे के फ़ोन पर शिकायत की थी, कि ग्राम पंचायत में जिस सड़क का मस्टर रोल है उसके जगह पर गाँव के ही एक व्यक्ति का खेत समतलीयकरण कराया जा रहा है। शिकायत की जांच करने में एपीओ हिला हवाली कर रही थी।लेकिन उनको आखिर कर मौके पर जाना पड़ा। मस्टर रोल में काम शुरू होने के तीसरे दिन जनसंदेश टाइम्स की टीम गांव पहुंची तो मौके पर कोई मजदूर नहीं मिला। लेकिन मौके पर सड़क का काम पूर्ण दिखाई दे रहा था। बहुत पड़ताल के बाद पता चला कि गाँव के ही एक व्यक्ति का खेत बराबर कराया जा रहा है किसका मस्टर रोल नहीं है। इस संबंध मे एपीओ आभा दुबे ने बताया कि मौके पर कोई मनरेगा मजदूर नही मिला। जितना काम हुआ है उसका पैमाइस करा कर भुगतान किया जायेगा। मजबूत कितने दिन निकले है इससे कोई मतलब नहीं हैं।