उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई
बृजमनगंज/महराजगंज केनफाउन्ट एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूद्रपुर शिवनाथ कोल्हुई महाराजगंज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती(राष्ट्रीय एकता दिवस) का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता, साइकिल रैली एवम विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार, प्रधानाचार्या प्रिया पी०एन, उप प्रधानाचार्य अमित कुमार दुबे , मानस उपाध्याय, अजय पाठक ,राकेश ,अशोकयादव,
महिपाल,अजय,सर्वेश पाण्डेय, सर्वेश राय,वलीउल्लाह ,बृजमोहन,आसिफ,अंजली ,शिवांगी,दरक्षा,मयूरी,वर्तिका,मीनाक्षी,सबा,नूपुर, रति,प्रिया आदि मौजूद रहे।