सारा ट्रस्ट ने किया विशाल भंडारे का आयोजन
नसरुल्लाह अंसारी,कुशीनगर।ठकराहा के सुप्रसिद्ध राम जानकी मंदिर प्रांगण में सोमवार को सफल समूह और सारा ट्रस्ट के तरफ से विशाल भंडारे का आयोजित हुआ। जिसमें आसपास के इलाके के हजारों भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। साथ ही मंदिर की भव्य सजावट की।सारा ट्रस्ट के प्रबंधक मेराज अंसारी ने बताया कि मुझे और मेरे सारे टीम को किसी भी धार्मिक स्थान पर जाकर लोगों को खाना खिलाना अच्छा लगता है।इस अवसर पर सुप्रसिद्ध राम जानकी मंदिर के प्रांगण में भव्य सजावट की गई। मंदिर प्रांगण में हजारों भक्तजन इकट्ठा हुए। मंदिर कमेटी ने भी भंडारे के दौरान विशेष योगदान दिया।पंगत प्रसादी में उमड़े श्रद्धालु
वहीं शाम से भगवान के भोग लगाने के बाद पंगत प्रसादी शुरू की गई। भंडारे में आसपास के कई गांवों और ढाणियों से भक्तजन मंदिर पहुंच कर अलौकिक और चमत्कारिक मंदिर का दर्शन किए। इस अवसर पर सक्सेस प्वाइंट प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव,सारा ट्रस्ट प्रबंधक मेराज अंसारी,सफल समूह सीईओ अनूप राय,सुनील गुप्ता, सुनील मुखिया,विद्यासागर,मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अभय नारायण तिवारी,संयोजक सुजीत तिवारी, पत्रकार विकास तिवारी,पुष्पेंद्र तिवारी,हेमेंद्र तिवारी,विनय पाठक इत्यादि तमाम लोग उपस्थित रहे।