व्यापारियों के हित की होगी बात, बीजेपी जीत के साथ- संजय गुप्ता

तमकुहीराज, कुशीनगर।
तमकुही राज विधानसभा का चुनाव की तैयारियां पार्टी के नेताओं ने शुरू कर दिया है इसी क्रम में बुधवार को भाजपा नेता संजय गुप्ता कुशीनगर जिले के तमकुही राज विधानसभा में मीर बिहार,कताहरीबाग आदि ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क करते हुऐ पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया।
श्री गुप्ता को फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया उन्होंने कहा कि इस विधानसभा से मेरा पुराना नाता है जन जन तक पूरे विधानसभा में मेरी पहचान है मै गरीबों की हित में एक से एक कार्य किये है और आजीवन हम कार्यकर्ताओं के लिए जीते हैं और जीते रहेंगे हमारे लिए कार्यकर्ता ही पूजी है कार्यकताओ के लिए हम सड़क से सदन तक लड़ाई लड़े हैं और लड़ते रहेंगे उन्होंने लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की।
क्षेत्र के भरपतिया, कहहरिबाग,हरपुर बेलही,समउर बाजार,नीर बिहार, गांगुआ बाजार,लक्ष्मीपुर बाबू, सहित दर्जनो गांवों में जाकर लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
इस दौरान कामेश्वर गुप्ता,उमाशंकर सिंह,इंद्रजीत सिंह, संतोष गिरी,सीताराम प्रसाद,जगमोहन गुप्ता, सुग्रीव कुशवाहा, जितेंद्र सिंह, केके गुप्ता, लखि साहू अनिल यादव, आलोक गुप्ता इत्यादि
मौजूद रहे।