संजय गुप्ता ने ऐतिहासिक जीत के लिए की पूजा अर्चना,

चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा लाभ -संजय गुप्ता
संवाददाता
तमकुहीराज, कुशीनगर।
तेजतर्रार युवा समाजसेवी एवं भाजपा नेता संजय गुप्ता ने ऐतिहासिक जीत के लिए कर्णपट्टी में स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना की।
उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना किया कि विधानसभा तमकुही राज का विकास वाकई में पिछड़ा है।
विधानसभा 331 में भाजपा की सरकार को लाकर क्षेत्र को विकास की ओर ले जाने का आशीर्वाद प्राप्त की।
कर्णपट्टी,श्यामपट्टी, आदि क्षेत्रों का जनसंपर्क करते हुए पत्रकारों से बातचीत में बताया कि विधानसभा 331 तमकुही राज में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।
क्षेत्र के लोग पिछड़ी जाति के नेता को चुनना चाहते हैं, मुझे उम्मीद है कि पार्टी मुझे क्षेत्र की जनता के डिमांड पर टिकट देगी।
विधानसभा 331 तमकुही राज में चुनाव जीतने के बाद आम जनमानस के बीच विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर एक ऊंचाइयों को पहुंचाने का कार्य किया जाएगा एवं उनके बीच निरंतर उनके बातों को सुना जाएगा एवं समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
कार्यक्रम में अमित तिवारी, रामप्रवेश कुशवाहा,रंजीत श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव आदि भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।