Ndtv24 Newsउत्तरप्रदेशघुघलीनिचलौलमहराजगंजमहाराजगंज

सानिया सुभान लखनऊ यूनिवर्सिटी टॉप कर बनी डाक्टर

कोल्हुई,महराजगंज। उपनगर कोल्हुई निवासी डा0 निसार अहमद खां की पौत्री सानिया सुभान बीयूएमएस फाइनल की परीक्षा दिसंबर 2024 उत्तीर्ण कर डॉक्टर बन गईं । लखनऊ विश्वविद्याल में तीसरा स्थान प्राप्त कर कोल्हुई सहित जिले का नाम रोशन की है।

सानिया सुभान अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ अपने दादा डा0 निसार अहमद खां एवम् गुरुजनों को दी । अपने परदादा स्व0 डा0 हाजी नबी मुहम्मद के ख्याति से अर्जित मनोभावों से प्राप्त ऊर्जा से वह चिकित्सा क्षेत्र में ऊंचे मुकाम तक पहुंचने की मनोकामना बनाई थी। उपनगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सुभान अल्लाह की पुत्री अपने पिता के ही भांति काफी होनहार है। शिक्षा के प्रति उस की लगन और तत्परता को देखते हुए सुभान अल्लाह उसे पुश्तैनी शिक्षा डॉक्टरी कराने की ठान लिये।जिसे उनकी होनहार बेटी सानिया सुभान ने पूरा कर दिखाई है।

इस संबंध में सानिया सुभान के चाचा पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख बैतुल्लाह उर्फ चुन्ना खां ने बताया सानिया की प्रारंभिक शिक्षा एल0 के0 जी0 से यू0 के0 जी0 तक अमर सिंह नर्सरी जूनियर हाई स्कूल कोल्हुई तथा कक्षा 1 से 12 वीं तक की शिक्षा स्कॉलर एकेडमी आनंद नगर ,फरेंदा से की।जिसे उसने अच्छे नंबर अर्जित कर लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीयूएमएस अंतिम वर्ष की डिग्री प्राप्त हो गई।

उसके इस सफलता पर डा0 सईद अहमद खा,डा0 ए एजाजी, डा0 अनिल सिंह, डा0 एस0 पी0 द्विवेदी, पूर्व ग्राम प्रधान दीन दयाल सिंह,ग्राम प्रधान रामकेश प्रजापित, पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रेम शंकर पाण्डेय आदि ने बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!