कालिका होटल का सहजनवा विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

गोरखपुर। कूड़ाघाट स्थित कालिका होटल का अत्याधुनिक साज सज्जा व अद्भुत नए रूप में दिनांक 10 सितंबर दिन रविवार को सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ला द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात विधायक प्रदीप शुक्ला को होटल के प्रोपराइटर विशाल गुप्ता ने बुके देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रोपराइटर विशाल गुप्ता ने बताया कि इस होटल में अत्याधुनिक साज सज्जा से फाइन डायनिंग रेस्टोरेंट की सुविधा है। अतिथियों ने होटल की व्यवस्थाओं, साज सज्जाओं एवं लग्जरी सेवाओं की भूरि- भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर अतिथियों ने विशेष व्यंजन का आनंद लिया। प्रोपराइटर विशाल गुप्ता ने बताया कि कालिका होटल में हांडी मटन,हांडी चिकन, हांडी कलेजी,मटन दो प्याजा, चिकन दो प्याजा, रोस्टेड चिकन व अफगानिस्तान चिकन के अलावा शुद्ध शाकाहारी जिसमें पनीर आइटम, कढ़ाई पनीर, पनीर दो प्याजा, पनीर मटर मसाला, सहित लच्छा पराठा, बटर नान, तंदूरी रोटी, तवा रोटी, प्लेन चावल, जीरा राइस, इत्यादि व्यंजन पूरे शुद्धता के उपलब्ध है। ग्राहकों के लिए कालिका होटल पर सेवा सुबह 10:00 बजे से रात 11:00 तक सुविधा उपलब्ध है।
इस अवसर पर मनीष गुप्ता किसान मोर्चा के शिवसागर तिवारी रणंजय सिंह उर्फ जुगनू सिंह पार्षद, सुनील तिवारी रवि निषाद राजन सहित अन्य स्टाफ के लोग मौजूद रहे।
अंत में होटल के प्रोपराइटर विशाल गुप्ता ने अतिथियों का धन्यवाद किया।