सदर विधायक ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन का किया वितरण,
घुघुली महराजगज। पोषण अभियान के तहत सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने सदर विकास खण्ड व घुघली विकास खण्ड क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन वितरण किया। विकास खण्ड सभागार में आयोजित कार्यक्रम के तहत विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कामकाज में सुविधा के लिए स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है।
विकास परियोजना अधिकारी मनीज शुक्ल ने कहा कि इस स्मार्ट फोन से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पोषण ट्रैकर मोबाइल एप पर लाभार्थियों की प्रत्येक माह वृद्धि की निगरानी करेंगी। इसके अलावा केंद्र पर प्रदान की जाने वाली सभी विभागीय सेवाओं, पोषण और स्वास्थ्य मानकों की फीडिग करेंगी। पोषण अभियान के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्री/मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन का उपयोग आगनबाडी केन्द्रों पर की जा रही गतिविधियों की रिपोर्टिंग आनलाइन किये जाने हेतु किया जाना है।इससे सूचनाओं का प्रेषण सुगम व त्वरित होगा। आंगनवाडी कार्यकत्री द्वारा स्मार्ट फोन के माध्यम से सैम व मैम बच्चों का चिन्हीकरण पोषण के अन्य मानक पोर्टल पर फीड कराने एवं भारत सरकार के ‘‘पोषण ट्रैकर‘‘ ऐप पर सैम-मैम बच्चों की सूचना अंकित की जायेगी। पोषण ट्रैकर एक मोबाइल एप्लीकेशन है। पोषण ट्रैकर बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं की समग्र पोषण और स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की एक महत्वपूर्ण पहल है।
सी डी पी ओ विजय कुमार ने बताया कि पोषण अभियान के तहत योजनाओं की बेहतर निगरानी करने के लिए पोषण ट्रैकर का उपयोग किया जा रहा है। जो आगनबाडी केन्द्रों पर सर्वे क्षेत्र के लाभार्थियों का नाम आधारित पंजीकरण करना तथा कई ऐप के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्री की दक्षता और प्रभावशीलता में सुधार लाने हेतु, शिशु एवं छोटे बच्चों को खिलाने का अभ्यास कराना, आगनबाडी कार्यकत्री द्वारा लाभार्थियों को प्रदान की गई सेवा की गुणवत्ता और समयबद्धता की निगरानी करना विभिन्न हितधारकों को त्वरित कार्यवाही और निर्णय लेने के लिए वास्तविक समय की जानकारी और अलर्ट के साथ रिपोर्ट और डैशबोर्ड की सुविधा प्रदान करना है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजय पांडेय,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जॉयसवाल ,खण्ड विकास अधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती पुष्पा सोनकर , प्रभारी सी डी पी ओ विनीता वर्मा ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष चतुर्भुजा सिंह राधेश्याम गुप्ता, मन्नू जॉयसवाल, मण्डल महामन्त्री मनोज जॉयसवाल, वीरेंद्र लोहिया,राकेश अग्रहरी, राधारमण शुक्ला, मुख्य सेविका शीला शुक्ल, उर्मिला राव,शांति देवी, क्षमा त्रिपाठी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री छाया भारती ,कंचन सिंह, मनोरमा राय सहित तमाम आंगनवाड़ी कार्यकत्रिया मौज़ूद रही।