ब्रेकिंग
स्वच्छता अभियान में आलमाइटी इंटर कालेज के छात्रों ने ली शपथनवरात्रि व दशहरा पर्व के मद्देनजर लेहरा मां दुर्गा मंदिर परिसर में हुई बैठक।नपं बृजमनगंज में गृह कर और जल कर का मुद्दा पहुंचा प्रमुख सचिव के कार्यालय।खेत मे पानी चलाने को लेकर हुई मारपीट में पुलिस नौ के विरुद्ध मुकदमा दर्जमारपीट के मामले में पुलिस ने तीन के विरुद्ध किया मुकदमा दर्जसमीक्षा बैठक में जिलाधिकारी की सख्त चेतावनी: कार्यों में सुधार नहीं होने पर होगी कठोर कार्रवाईस्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित हुआ प्रश्नोत्तरी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता।विधायक ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहदुरी का औचक निरीक्षणविद्युत शिविर में दर्जनों मामलों का हुआ निस्तारण।सिरफिरे युवक ने धारदार हथियार से युवती पर किया हमलापीजी कॉलेज की छात्रा नीतू व छात्र संदीप को मिलेगा गोल्ड मेडलस्वच्छ्ता ही सेवा है कार्यक्रम का अयोजन सम्पनथानाध्यक्ष ने प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को अपराधिक मामलों के निस्तारण की दी जानकारी।सिटिजन फोरम की पहल हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजितनेपाल स्थित भैरहवा के एक होटल में महराजगंज की युवती से दुष्कर्म

उत्तरप्रदेशकुशीनगरगोरखपुरदेवरियाप्रयागराजबड़हलगंजबस्तीमहाराजगंजमिर्ज़ापुरराजनीतिलखनऊ

नेपाल के लुम्बिनी में सार्क समिट एवं गौरव पुरस्कार का हुआ आयोजन

वरिष्ठ पत्रकार डा सतीश चन्द्र शुक्ला उत्कृष्ट ग्रामीण पत्रकारिता के लिए सार्क गौरव सम्मान 2024 से हुवे सम्मानित

बड़हलगंज/गोरखपुर धरा धाम के संस्थापक अध्यक्ष सौहार्द शिरोमणि संत डॉ. सौरभ पाण्डेय जी की अध्यक्षता में एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के सहयोग तथा लुम्बिनी बौद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डा. सुबरना लाल बाजचर्या और नगर प्रमुख लुम्बिनी सजरुद्दीन खान, केन्द्रीय अधिकारी नवल किशोर यादव, डा.प्रेम प्रकाश, डा.नारायण यादव की उपस्थिति में सार्क समिट एवं गौरव पुरस्कार भगवान बुद्ध की भूमि नेपाल के लुम्बिनी में आयोजित किया गया जिसमें गोरखपुर से वरिष्ठ पत्रकार एवम भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के गोरखपुर मण्डल अध्यक्ष डा सतीश चन्द्र शुक्ला द्वारा उनके द्वारा 36 वर्षो से किए जा रहे उत्कृष्ट ग्रामीण पत्रकारिता के लिए सार्क गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। इसमें भारत नेपाल सहित एशिया के सैंकड़ों विभूतियों ने भाग लिया। सर्व धर्म सौहार्द, विश्व शान्ति, एकता अखंडता, संप्रभुता, सद्भावना, भाईचारा, नैतिकता, ईमानदारी, मानवता के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान दे रहे चयनित महानुभावों को सार्क गौरव पुरस्कार से नवाजा गया।
इस अवसर पर सौहार्द शिरोमणि संत डॉ सौरभ पाण्डेय जी के जीवन वृत्त पर आधारित पुस्तक “सौरभ छंद सरोवर” का विमोचन भी हुआ जिसे देवरिया की सुप्रसिद्ध लेखिका सुनीता सिंह सरोवर ने कलम बद्ध किया है।
डाक्टर सतीश चन्द्र शुक्ला को मिले इस सम्मान पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह सहित अनेक पदाधिकारियों सहित राम किशुन प्रजापति, गोविन्द यादव, शिव बिहारी तिवारी, डाक्टर संजय मिश्रा, अनिल पाण्डेय, डाक्टर शिव प्रसाद द्विवेदी, कमलेश तिवारी, अजय दुबे, अशोक कुमार, एच डी शर्मा, दिनेश कान्त मिश्रा जिला अध्यक्ष, पंचानन पाण्डेय तहसील प्रभारी, राम अशीष मिश्रा, संगठन के गोण्डा प्रभारी अविनाश श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ प्रान्तीय अध्यक्ष मनविंदर भाटिया आदि ने उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!