ग्रामीण खेल चेतना मेला का किया गया आयोजन

खेल जगत फाउन्डेशन महराजगंज के तत्वाधान में आज ग्राम माधवनगर तुरकहीया के मनरेगा पार्क में ग्रामीण खेल चेतना मेला का आयोजन किया गया,जिसमें ग्राम लक्ष्मीपुर खुर्द,कडजा,चटया,नौनिया,जमूई कला,मोहमम्दपुर,माधव नगर तुरकहीयां,ठुठीबारी आदि गांवो से कबड्डी,दौड़,खो,खो खेल में ,लगभग 150 छात्र,छात्राओ व खिलाड़ीयो ने प्रतिभाग किया जिसका शुभारम्भ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्षमीपुर खुर्द सनवर अली द्वारा खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया गया व समापन अजय हुड्डा एस एस बी चौकी प्रभारी ठुठीबारी द्वारा बिजेता खिलाड़ियो को शिल्ड व मेडल पहनाकर सम्मानित किये,विजेता खिलाड़ी जुनियर वर्ग बालिका खो,खो नौनिया प्रथम् स्थान तुरकहीया द्वितीय स्थान,कबड्डी बालक जुनियर वर्ग मे लक्ष्मीपुर खुर्द प्रथम् स्थान व तुरकहीयां द्वितीय स्थान पर रहा सीनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ में वर्ग में राहुल यादव प्रथम् शिवास खरवार द्वितीय,व शिवम् रौनायार तृतीय स्थान पर रहे,जुनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ में राहुल कुमार प्रथम् बिरु यादव द्वितीय,व रविन्द्र सहानी तीतीय स्थान पर रहे,व जुनियर वर्ग बालिका 100 मीटर दौड़ में निशा यादव प्रथम्,नीतू खरवार द्वितीय,राधिका भारती तृतीय पर रही,जूनियर वर्ग बालिका कबड्डी में नौनिया प्रथम् व तुरकहीया द्वितीय स्थान पर रही,निर्णायक की भुमिका में जितेन्द्र कन्नौजिया,व आकाश कन्नौजिया रहे,आयोजन कर्ता राजेन्द्र यादव जिला सचिव दिनेश यादव ,प्रमोद रौनियार,सत्यम यादव,प्रदीप जायसवाल, व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रही,आप सभी ने उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किये।