इंडियन आर्मी ग्रुप के द्वारा सिसवा में दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आगाज।
सिसवा/कोठीभार
रविवार को सिसवा बाजार कस्बे में इंडियन आर्मी ग्रुप के तत्वावधान में बालक व बालिका वर्ग के पांच किलोमीटर लम्बी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पाँच किमी लम्बी दौड़ प्रतियोगिता सिसवा नगर पालिका के सीमावर्ती वार्ड बरवा द्वारिका से प्रारम्भ होकर महात्मा गांधी इंटर कालेज पर जाकर समाप्त हुआ।इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में रुस्तम व बालिका वर्ग में पूजा ने बाजी मारी।सभी विजेताओ को दौड़ कार्यक्रम समाप्ति स्थल पर एक समारोह में विजेताओं को मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। राष्टगान से कार्यक्रम की शुरूआत कर कार्यक्रम के आयोजक धर्मबीर गोड़ ने अपने उद्धबोधन में मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों वआये हुए अतिथियों का स्वागत व परिचय के साथ आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीजनल स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर के कोच जवाहर प्रसाद व इंटरनेशनल खिलाड़ी शेलेन्द्र सिंह व सुमन सिंह रहे।इस दौरान दौड़ में बालक वर्ग में रुस्तम पासवान को प्रथम व अभिषेक पासवान को दूसरा, सुशील को तीसरा, अभय को चौथा,अमित को पांचवा,प्रवीण को छठा, अभिषेक यादव को सातवाँ,चंदन को आठवाँ, सुनील को नोवाँ, व मिथिलेश यादव को दसवाँ स्थान मिला।बालिका वर्ग में पूजा वर्मा को पहला,संध्या यादव को दूसरा,नेहा यादव को तीसरा,पूनम को चौथा,जुबेदा खातून को पाँचवा, स्नेहा के छठा, उमा को सातवाँ, मंसा को आठवाँ, ज्योति को नोवाँ, मानसी को दसवाँ स्थान मिला।इन सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में आस पास जिलों के 212 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके अलावा अर्चिता जायसवाल को विशेष पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम का संचालन उमेश जायसवाल ने किया।इस कार्यक्रम के दौरान आशीष मणि त्रिपाठी, धर्मबीर गोड़, मोहन यादव, बबलू मद्देशिया, सुनील यादव, रणजीत शाही,वीरन, अमित जायसवाल ,शशिकला सिंह,सुभ्रा सिंह,विनय,कृष्ण मुरारी सिंह,प्रमोद जायसवाल, सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।