उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
मंगलपुर पटखौली में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन,
घूघली।महराजगंज
भारतीय सेना ग्राउंड मंगलपुर पटखौली में 14 नवंबर दिन रविवार को 5 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उक्त प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को साइकिल पुरस्कार के रुप में प्रदान की जाएगी। यह कार्यक्रम घुघली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा मंगलपुर पटखली स्थित भारतीय सेना ग्राउंड से प्रारंभ होकर जखीरा चौराहे तक जाते हुए पुनः मंगलपुर पटखौली वापस होना है। उक्त आशय की जानकारी भारतीय सेना ग्राउंड समिति के अध्यक्ष संदीप यादव व उपाध्यक्ष दीपक यादव ने संयुक्त रूप से दी है।