रेलवे कर्मचारियों के रिजर्वेशन यात्रा हेतु बने नियम-विनोद राय

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने बताया की रेल कर्मचारियों को यात्रा के लिए सुविधा के रूप में तीन पास एवं पी टी ओ दिया जाता है लेकिन वर्तमान समय में यदि कर्मचारी को कम समय में रिजर्वेशन करा कर यात्रा करनी हो तो रिजर्वेशन नहीं मिल पाता है। रेल कर्मचारियों का पास बेकार हो जाता है। रिजर्वेशन न मिल पाने के कारण उन्हें यात्रा करने में अत्यंत असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।ऐसे रेलकर्मी जो बीमार हैं एवं दिल्ली मुंबई चेन्नई में स्थित बड़े हॉस्पिटलों में रेफर हो रहे हैं उन्हें भी रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहा है। श्री राय ने रेल कर्मचारियों की समस्या से अपने शीर्ष नेतृत्व एनएफआईआर के जनरल सेक्रेटरी डॉ एम राघवैया को अवगत कराया है। वहीं डॉ एम राघवैया ने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को रेलवे बोर्ड में उठाएंगे। विभिन्न कर्मचारी, महामंत्री विनोद राय से मिलकर वार्ता में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाए। कर्मचारियों का यह कहना था कि हमारे पास और पीटीओ बेकार हैं इन पर रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहा है । ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि जो भी पास रेल कर्मचारियों को मिल रहे हैं उस पर कंफर्म बर्थ मिले ।जिससे कर्मचारी परिवार सहित यात्रा कर सकें। विनोद राय ने रेलवे बोर्ड से यह मांग किया है कि शीघ्र से शीघ्र ऐसे नियम बनाए जाएं की जो रेल कर्मचारी पास पर रिजर्वेशन कराना चाहे उसे कंफर्म बर्थ मिले क्योंकि रेल कर्मचारियों का रेल पर पहला हक है क्योंकि उन्हीं की मेहनत से रेल का विकास हो रहा है।