श्यामदेउरवा थानां क्षेत्र में आरपीएफ ने किया परिचितिकरण अभ्यास,

परतावल
गृह मंत्रालय के आदेशानुसार श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बड़हरा बरईपार में बृहस्पतिवार को 91 द्रूत कार्य बल की एक प्लाटून ने पैदल मार्च कर यहां की भौगोलिक, ऐतिहासिक एवं पूर्व में घटित सांप्रदायिक घटनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित किया। बड़हरा में पूर्व से निर्धारित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में निरीक्षक विपिन कुमार राय द्रुत कार्य बल के प्लाटून के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रेम कुमार ने बताया कि यह हम लोगों का रूटीन अभ्यास है जिसमें सभी क्षेत्रों में जाकर जानकारी एकत्रित करना हमारा मुख्य कार्य है। जिससे भविष्य में किसी प्रकार के तनाव की स्थिति के क्रम में समय से घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया जा सके
इस दौरान एस आई मृत्युंजय उपाध्याय, असिस्टेंट कमांडेंट रैपिड एक्शन फोर्स प्रेम कुमार, सीओ अमिताभ कुमार, इंस्पेक्टर विपिन कुमार राय के साथ स्थानीय पुलिस एवं रैपिड एक्शन फोर्स के जवान मौजूद रहे।