आईआईटी की परीक्षा पास कर जिले का नाम किया रोशन,
परतावल
एक मेधावी से जिन्होंने आईआईटी एडवांस की परीक्षा पास कर चयनित होकर अपने स्कूल, क्षेत्र, परिवार का नाम रोशन किया । ग्राम जड़ार जिला महराजगंज निवासी संजय पटेल प्रबंधक ‘कुमार दास हायर सेकेंडरी स्कूल जड़ार’, के भतीजे प्रतीक कुमार पटेल नें आईआईटी एडवांस में चयनित होकर अपना एक विशेष स्थान बनाकर आईआईटी के सबसे अच्छे कॉलेज में प्रवेश लिया है।
बताते चलें कि प्रतीक कुमार पटेल पुत्र सुनील कुमार पटेल (जो JWM आर्डनेंस फैक्ट्री चंदा नागपुर में कार्यरत हैं) जिनकी माता पुनीता पटेल हैं। इनकी प्राथमिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय राजगीर नालंदा बिहार , हाईस्कूल की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुर नागपुर तथा की शिक्षा इंटरमीडिएट की पढ़ाई S K S D सिसवा बाजार , महराजगंज से सम्पन्न हुई। प्रतीक पटेल प्रारम्भ से ही मेधावी रहे और इनके शैक्षिक उन्नयन में परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग रहा। इनके शिक्षा की उत्कृष्ठता में सर्वाधिक श्रेय इनके दादा जी सदानंद पटेल का रहा जिन्होंने इनको gadit की शिक्षा भी प्रदान की थी।